Parts of Computer and Keyboard (कम्प्युटर के भाग और कीबोर्ड)

 Parts of Computer 
(कम्प्युटर के भाग)

Part of Computer

कम्प्युटर के दो पार्ट्स में विभाजित किया गया  है | (The computer is divided into two parts.)
  • हार्डवेयर (Hardware)
  • सॉफ्टवेयर (Software)

हार्डवेयर (Hardware) :- 

कम्प्युटर का वह भाग जिसे छुआ जा सकता है अथवा कम्प्युटर का वह भाग जो भौतिक रूप से मोजूद होता है | वह कम्प्युटर हार्डवेयर कहलाता है | (The part of the computer that can be touched or the part of the computer that is physically available. It is called computer hardware.) जैसे - Printer, Hard Disk, RAM, Mother board  etc...

सॉफ्टवेयर (Software):-

कम्प्युटर का वह भाग जिसे छुआ नहीं जा सकता है वह सॉफ्टवेयर कहलाता है | (The part of the computer that cannot be touched is called software.) जैसे - VLC Media Player, Telly ERP9 etc...

हार्डवेयर के प्रकार (Type of Hardware):-

कम्प्युटर हार्डवेयर को चार भागो मे बाटा गया है | (Computer hardware is divided into four parts.)
  • इनपुट उपकरण (Input Devices)
  • आउटपुट उपकरण (Output Devices)
  • प्रोसेसिंग उपकरण ( Processing Devices)
  • स्टोरेज उपकरण (Storage Devices)
नोट:- इनपुट व आउटपुट उपकरण ज्ञात करने से पहले हमे यह समझना होगा की इनपुट व आउटपुट उपकरण ज्ञात करने के लिए आधार क्या रहेगा | इनपुट व आउटपुट उपकरण ज्ञात करने के लिए हमे सीपीयू को आधार मानकर ज्ञात किया जाता है | (Before finding the input and output devices, we have to understand what will be the basis for finding the input and output devices. To find the input and output devices, we have to know the CPU as the base.)

इनपुट उपकरण (Input Devices):-

जो उपकरण कम्प्युटर सीपीयू को डाटा भेजता है वह उपकरण इनपुट उपकरण कहलाता है | (The device that sends data to a computer CPU is called an input device.) नीचे दिये गए चित्र से आप समझ सकते हो |
Input and Output Image

आउटपुट उपकरण (Output Devices):-

    जो उपकरण कम्प्युटर सीपीयू को डाटा भेजने के बजाए प्राप्त करता है अथवा सीपीयू सीपीयू जिस उपकरण को डाटा बेजता है | वह उपकरण इनपुट उपकरण कहलाता है | (The device that the computer receives instead of sending data to the CPU or the CPU CPU the device that receives the data. That device is called an input device.) ऊपर दिये गए चित्र से आप समझ सकते हो |

इनपुट उपकरण 
(Input Devices)

        जो उपकरण कम्प्युटर सीपीयू को डाटा भेजता है वह उपकरण इनपुट उपकरण कहलाता है | (The device that sends data to a computer CPU is called an input device.) ऊपर दिये गए चित्र से आप समझ सकते हो | 
        चित्रा मे "A" लेटर टाइप करने पर वह "A"  लेटर वाइर के माध्यम से सीपीयू के अन्दर जाता है इस लिए कीबोर्ड एक इनपुट उपकरण माना जाता है | तथा सीपीयू इसे प्रोसैस करता है जबकि सीपीयू इस "A" लेटर को मॉनिटर को भेजता है तथा यहा "A" लेटर सीपीयू से बाहर जाता है इस लिए मॉनिटर एक आउटपुट उपकरण होता है | (When typing the "A" letter in the figure, it goes inside the CPU via the "A" letter wire, so the keyboard is considered an input device. And the CPU processes it while the CPU sends this "A" letter to the monitor and the "A" letter goes out of the CPU, so the monitor is an output device.)
इनपुट उपकरण के कुछ उदाहरण (Some examples of input tools):-

Key Board(कीबोर्ड):-

कीबोर्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी (what is the full details keyboard )
Keyboard Full Image
  • कीबोर्ड कम्प्युटर का एक सबसे लोकप्रिय इनपुट उपकरण है |
  • सबसे अधिक प्रयोग मे लिया जाने वाला इनपुट उपकरण है |
  • कीबोर्ड मे लगभग 104 या इससे अधिक कीज होती है |
  • जिस कीबोर्ड मे 104 या इससे अधिक कीज होती है 104 से अधिक कीज होने पर वह कीबोर्ड मल्टिमीडिया कीबोर्ड कहलाता है |
  • वह कीबोर्ड जिसमे वायर का प्रयोग नहीं किया जाता है वह कीबोर्ड वायरलेस कीबोर्ड कहलाते है |
  • वायरलेस कीबोर्ड में इंफ्रारेड, वाईफाई, ब्लुटूथ तकनीकी का प्रयोग किया जाता है |
  • हमारे द्वारा पढ़ी जाने वाली keys:-
    • Function Keys
    • ESC Key
    • Tab Key
    • Toggle Keys
    • Combination Keys
    • Window Key
    • Space Key
    • Navigation Keys
    • Print Screen Key
    • Backspace Key
    • Delete Keys
    • Enter Key

1. Function Keys:- 


Function Keys
Image 1.1

  • F1, F2, F3, F4, F5, F6, F7, F8, F9, F10, F11 and F12
  • फंकशन कीज की कुल संख्या 12 होती है |
  • हर एक फंकशन key का अपना एक function अथवा कार्य होता है |
  • F1 :-  Help & Support
  • F2 :-  किसी फ़ाइल या फोंल्डर के नाम को Rename करना अथवा नाम बदलना | M.S.Excel में Cell को edit या rename करना |
  • F3 :-  कम्प्युटर मे किसी फ़ाइल या फोंल्डर को सर्च करना |
  • F4 :-  Alt + F4 key किसी प्रोग्राम को बंद करना या कम्प्युटर को बन्द करने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है जबकि Alt + Tab key किसी एक चल रहे प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जाने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है | 
  • F5 :-  Web Browser मे किसी website के page को reload करने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है जबकि कम्प्युटर desktop पर इसको प्रयोग कम्प्युटर को refresh करने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है |
  • F6 :- यह key web browser मे टेक्स्ट कर्सर को URL बार में ले जाने आदि के लिए प्रयोग मे लिया जाता है |
  • F7 :-  यह आमतौर पर Microsoft प्रोग्राम्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक, वर्ड आदि में आपके द्वारा लिखे गए word की spelling को चेक करता है और उसे सही करता है लेकिन Shift + F7 key डॉक्युमेंट को चेक करने और व्याकरण की जांच करने के लिए उपयोग किया जाता है। Shift + F7 सलेक्ट किए गए शब्द पर एक थिसॉरस (Thesaurus ) चेक करता है।
  • F8 :-  इस key का प्रयोग कम्प्युटर को start करने से पहले उसे मे लिए जाता है जिससे कम्प्युटर Windows को  recover किया जाता है या कम्प्युटर को safe mode में चालू किया जाता है जबकि यदि इसका ms word 2010 मे प्रयोग मे लिया जाये तो इसका प्रयोग टेक्स्ट को सलेक्ट करने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है |
  • F9 :-  बसिकली इसका प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन इसका प्रयोग कुछ advance कार्याओ के लिए किया जाता है जो आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं है |
    • Users have no use of this key in Windows, but if you press this key in MS Word you will update the selected fields.
    • SHIFT + F9 = Switch between a field code and its result.
    • CTRL + F9 = Insert an empty field.
    • CTRL + SHIFT + F9 = Unlink a field
    • ALT + F9 = Switch between all field codes and their results
    • ALT + SHIFT + F9 = Run GoButton or Macrobutton from the field that displays the field results.
  • F10 :-  सामान्यता इस key का प्रयोग Shift + F10 के साथ प्रयोग किया जाता है जिसका प्रयोग किसी भी सलेक्टेड प्रोग्राम या सलेक्टेड टेक्स्ट के menu / submenu को खोलने के लिए किया जाता है |
  • F11 :-  web browser को full screen mode मे ले जाने ओर full screen mode से बाहर आने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है | 
  • F12 :- Microsoft word मे किसी फ़ाइल को किसी अन्य स्थान पर सेव करने या किसी फ़ाइल को किसी अन्य नाम से सेव करने या दोनों कार्य करने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है |  इस save as कहा जाता है F12 save as की शॉर्टकट key है |
ESC key
Image 2.1

2. ESC Key:-

  • Power Point Slide Show से बाहर आने के लिए अथवा स्लाइड शो को बंद करने के लिए
  • किसी कार्य की process हो बीच मे ही रोकेने के लिए आदि |

3. Tab Key:- 
tab and tabular keys
Image 3.1

  • Tab की फुल्ल फॉर्म tabular होती है | 
  • Alt + Tab keys से एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जाया जा सकता है | तथा tab का प्रयोग के बार मे अधिक space देने के लिए भी इसका प्रयोग किया जात है |

4. Toggle Keys:-

  • यह एक बल्ब के स्विच के समान होती है | जो किसी कार्य के दोहरी प्रणाली के आधार पर कार्य करती है जो दो कार्यो के भी कार्य करने को आसान बना देती है | 
  • Num Lock, Scroll Lock, Caps Lock, निम्न टोग्गल keys के उदाहरण है | 

5. Combination Keys:-

  • वह की जो अकेले work नहीं करती है जो हमेसा किसी ना किसी key को अपने साथ लेकर चलती है वह key combination keys कहलाती है | 
  • shortcut बनाने के लिए combination keys की सहायता से बनाया जाता है |
  • Alt, Shift,  Ctrl यहा तीन keys combination keys के उदाहरण है |
  • ज्यादातर सबसे अधिक shortcut keys Ctrl key के साथ मिलकर बनती है |

6. Window Key:-

  • यह Microsoft company द्वारा खुद के लोगो को प्रयोग मे लेकर बनाई गयी keys है | 
  • इस keys का प्रयोग कम्प्युटर मे स्टार्ट मेनू को लॉंच करने अथवा स्टार्ट को चालू करने के लिया प्रयोग मे लिया जाता है |
  • Window + E = Window Explorer  / My Computer, Computer, This PC
  • Window + R = Run Command / dialog box को खोलने के लिए |
  • Window + P = Projector से कनैक्ट होने के लिए |
    • PC Only / Desktop Only / Disconnect Projector - इसमे चित्र सिर्फ मॉनिटर मे दिखाई देता है प्रॉजेक्टर मे नहीं |
    • Duplicate - इसमे दोनों मे same चित्र दिखाई देता है |
    • Extend - इसमे डेस्कटॉप मे अलग तथा प्रॉजेक्टर मे अलग चित्र दिखाई देता है |
    • Projector Only - इसमे सिफ्ट प्रॉजेक्टर मे चित्र दिखाई देता है मॉनिटर मे नहीं |
  • Window + D = Desktop पर आने के लिए अथवा सभी चल रहे प्रोग्राम को minimize करने के लिए

7. Space Key:-

  • यह कीबोर्ड मे  सबसे बड़ी key होती है |
  • दो अक्षर या वर्ड के बीच स्पेस देने के लिए इस कीज का प्रयोग किया जाता है |
  • Check बॉक्स को fill करने के लिए भी space कीज का ही प्रयोग किया जाता है |
  • पावर पॉइंट में Next स्लाइड पर जाने के लिए इस कीज का भी प्रयोग किया जाता है |

8. Navigation Keys:-

  • Home, End, Pageup, PageDown and Arrow keys Navigation Keys के उदाहरण है | 
    Navigation Keys
    Image 8.1
  • चित्र 8.2 मे दिखाई दे रही कीज arrow कीज के उदाहरण है |  
Arrow Keys
Image 8.2
  • Home & End Key: - MS Office में होम key प्रेश करने पर ब्लिंकर लाइन के प्रारम्भ मे आ जाता है जबकि End key दबाने पर ब्लिंकर लाइन के अंत मे आ जाता है और वेब ब्राउज़र मे Home Key दबाने पर web page के सबसे ऊपर आ जाते है तथा End key दबाने पर page के सबसे नीचे एंड मे पहुच जाते है |
  • Ctrl + Home & End Key: -  MS वर्ड में ctrl के साथ दबाया जाता है तो ब्लिंकर पहले page की प्रथम लाइन के प्रारम्भ मे आ जाता है | जबकि end key इसके विपरीत कार्य करता है |
  • Page Up and Page Down Keys :- Page up key दबाने पर page ऊपर की ओर जाता है जबकि page Down key इसके विपरीत कार्य करता है |
  • Ctrl + Page Up and Page Down Keys :- यदि ctrl के साथ दबाया जाता है तो एक बार में एक page ऊप्पर  या नीचे किया जा सकता है |

9. Print Screen Key:- इस key की  सहायता से कम्प्युटर में स्क्रीन शॉर्ट लिया जाता है |

10. Backspace and Delete Key:- इस कीज से एमएस वर्ड मे टेक्स्ट को हटाने या डिलीट करने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है | 

  • Backspace Key :- इस key से ब्लिंकर के बाँय (Left) character को हटाया जाता है तथा यदि ctrl के साथ दबाया जाता है तो एक बार मे एक ब्लिंकर के बाँय (Left)  वर्ड हटाया जा सकता है |
  • Delete Key :- इस key से ब्लिंकर के दाँय (Right) character को हटाया जाता है तथा यदि ctrl के साथ दबाया जाता है तो एक बार मे एक ब्लिंकर के दाँय (Right)  वर्ड हटाया जा सकता है |

11. Enter Key:-  इस key से एमएस वर्ड मे नया पैराग्राफ एंटर करने के लिए Enter key का प्रयोग किया जाता है | तथा एंडर key "ओके" कमांड का भी कार्य करता है |