RS-CIT iLearn Assessment - 8

राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुँच (Accessing Citizen Services in Rajasthan) | RKCL | VMOU kota | MyRKCL

यहाँ पर RS-CIT के ilearn Assessment में जो प्रश्न पूछे जाते वो सभी 10 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | ilearn Assessment में आपसे 10 प्रश् ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके असेसमेंट में 2 नंबर में से पुरे के पुरे दो नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको Assessmnet - 10 दिया गया है | इस पहला Lesson - 8 राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुँच (Accessing Citizen Services in Rajasthan) के नाम से भी जाना जाता है |

Q 1. ई-पीडीएस के संदर्भ में एमएसपी (MSP) का पूरा रूप क्या है?

  1. मैक्सिमम सेलिंग प्राइस
  2. मिनिमम सपोर्ट प्राइस
  3. मिनिमम सपोर्ट प्राइस और मैक्सिमम सेलिंग प्राइस दोनों
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q 2. SSO के माध्यम से नागरिक किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं?

  1. Offline Shopping (ऑफलाइन शौपिंग)
  2. Private Banking (प्राइवेट बैंकिंग)
  3. Digital Government Services (डिजिटल गवर्नमेंट सेवा)
  4. None of the above (उपरोक्त में से कोई नहीं)

Q 3. राज्य सरकार का कौन सा विभाग e-PDS पोर्टल संचालित करता है?

  1. Water Resources Department
  2. Agriculture Department
  3. Food & Civil Supplies Department
  4. Revenue Department

Q 4. ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस (FPS) का पूरा रूप क्या है?

  1. फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम
  2. फेयर प्राइस शॉप
  3. फर्स्ट प्राइस स्कीम
  4. फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम और फेयर प्राइस शॉप दोनों

Q 5. इनमे से कौन सी सुविधा SSO लॉग इन में उपलब्ध नहीं है?

  1. Mutual Fund Investment (म्यूच्यूअल फण्ड निवेश)
  2. Registration in Employment Department (रोजगार विभाग में पंजीकरण)
  3. PAN कार्ड की स्थिElectricity/Water Bill Payment (बिजली/पानी बिल पेमेंट)
  4. Application for Domicile Certificate (मूल-निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन)

Q 6. SSO का पूर्ण रूप क्या है?

  1. Single Sign Off
  2. Smart Software Offer
  3. Single Sign On
  4. None of the above (इनमे से कोई नही)

Q 7. e-PDS पोर्टल (http://food.raj.nic.in/) में कौन सी सुविधा उपलब्ध नहीं है?

  1. Ration Card की आवेदन स्थिति ट्रैक करना
  2. भामाशाहों की लिस्ट
  3. Ration Card के विवरण पता करना
  4. FPS (Fair Price Shop) लिस्ट

Q 8. आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते हैं?

  1. 8
  2. 10
  3. 12
  4. 16

Q 9. SSO सुविधा का मुख्य लाभ क्या है?

  1. Better Accountability (बेहतर जवाबदेही)
  2. Single Login Interface (एकल लॉग इन इंटरफ़ेस)
  3. Better Transparency (बेहतर पारदर्शिता)
  4. All of the above (उपरोक्त सभी)

Q 10. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में बीपीएल (BPL) का पूरा रूप क्या है?

  1. ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्री
  2. ब्रॉडबैंड ओवर पॉवर लाइन
  3. बिलो पावर्टी लाइन
  4. बिलो पावर्टी लाइन और ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्री दोनों