RS-CIT iLearn Assessment - 14

साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता (Cyber Security and Awareness) | RKCL | VMOU kota | MyRKCL

यहाँ पर RS-CIT के ilearn Assessment में जो प्रश्न पूछे जाते वो सभी 10 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | ilearn Assessment में आपसे 10 प्रश् ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके असेसमेंट में 2 नंबर में से पुरे के पुरे दो नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको Assessmnet - 14 दिया गया है | इस पहला Lesson - 14 साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता (Cyber Security and Awareness) के नाम से भी जाना जाता है |

Q 1. निम्न में से कोनसा सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है एवं आपसे संबंधित सूचनाओ का आदान प्रदान करता है ?

  1. टोजनहॉर्स
  2. स्पाईवेयर
  3. वायरस
  4. उपरोक्त सभी

Q 2. किस प्रकार के सायबर अटेक में आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती है, जेसे आपके पासवर्ड, नाम, जन्म तिथि, पिन आदि ?

  1. पासवर्ड अटेक
  2. मेल वायर इंजिग
  3. डिनायल ऑफ़ सर्विसेज
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 3. किस प्रकार के साइबर अटैक मे आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती हैं, जैसे आपके पासवर्ड, नाम, जन्म तिथी, पिन आदि?

  1. पासवर्ड अटैक
  2. फिशिंग
  3. डिनायल आॅफ सर्विसेज
  4. मेल वायर इंजिग

Q 4. निम्न में से किस प्रकार की वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज नहीं करनी चाहिये?

  1. जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में https:// नहीं होता है
  2. जिन वेबसाइट में पेडालॉक नहीं होता है व जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में https:// नहीं होता है दोनों
  3. जिन वेबसाइट में पेडालॉक नहीं होता है |
  4. दिए गए में से कोई नहीं

Q 5. निम्न में से कोन सा मेलवेयर का कार्य नहीं है ?

  1. कंप्यूटर से डेटा को रिकवर करना
  2. कंप्यूटर से डेटा को नष्ट करना
  3. कंप्यूटर से डेटा की चोरी को रोकना
  4. दिए गए में से कोई नहीं

Q 6. निम्न में से कोन से साइबर अटेक के प्रकार है ?

  1. फिशिंग
  2. ब्राउज़िंग
  3. सर्चिंग
  4. दिए गए सभी

Q 7. निम्न में से किस प्रकार के सायबर अटेक के द्वारा आपको, चाही गयी वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है ?

  1. फिशिंग
  2. डी. एन. एस. पाइजिनिंग
  3. सेशन हाईजेक
  4. उपरोक्त सभी

Q 8. निम्न में से कोन सा मेलवेयर का उदाहरण है ?

  1. स्पाईवेयर
  2. वायरस
  3. टोजनहॉर्स
  4. उपरोक्त सभी

Q 9. निम्न में से कोन साइबर अटेक है ?

  1. डिनायल ऑफ़ सर्विसेज
  2. फिशिंग
  3. पासवर्ड अटेक
  4. उपरोक्त सभी

Q 10. निम्न में से कोन सा मेलवेयर का उदाहरण नहीं है ?

  1. स्पाईवेयर
  2. टोजनहॉर्स
  3. एंटीवायरस
  4. वायरस