माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड (MS – Word) | RKCL | VMOU kota | MyRKCL
यहाँ पर RS-CIT के ilearn Assessment में जो प्रश्न पूछे जाते वो सभी 19 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | ilearn Assessment में आपसे 10 प्रश् ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके असेसमेंट में 2 नंबर में से पुरे के पुरे दो नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको Assessmnet - 11 दिया गया है | इस पहला Lesson - 11 माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड (MS – Word) के नाम से भी जाना जाता है |
Q 1. Microsoft Word 2010 में निम्न में से कौन सा By default tab नही है|
- Design (डिजाईन)
- Home (होम)
- Insert (इन्सर्ट)
- File (फाइल)
Q 2. डॉक्यूमेंट में मौजूद ग्रामर ,स्पेलिंग इत्यादि की गलतिया स्वतः ठीक हो जाने के लिए "द ऑटोकंप्लीट फ़ीचर" का उपयोग कर सकते हैं।
- सही
- गलत
Q 3. "----------" एक विषय सूचि है जो डॉक्यूमेंट में अपने संबंधित रेफ़्रेन्स पेज के साथ उपस्थित होता है।
- टेबल (Table)
- टेबल ऑफ कॉन्टेंट (Table of Contents)
- क्लिपबोर्ड (Clipboard)
- इंडेक्स (Index)
Q 4. यह क्या है?
- CPU
- की बोर्ड
- मॉनिटर
- माउस
Q 5. आप वर्ड के मेल मर्ज फ़ीचर का उपयोग करके अनेक लोगों को विशेष प्रस्तावों के बारे में अपने डॉक्यूमेंट को मेल कर सकते हैं।
- सही (True)
- ग़लत (False )
Q 6. इसका उपयोग करके आप टीओसी के लिए टेक्स्ट को मार्क कर सकते हैं-
- हेडिंग स्टाइल (Heading styles.)
- आउटलाइन लेवल (Outline levels.)
- कस्टम स्टाइल (Custom styles.)
- दिए गए सभी (All of these)
Q 7. डॉक्यूमेंट पहली बार (Save) सेव करने के निम्न से कौन सा विकल्प है ?
- Save As (सेव एज)
- Save (सेव)
- दोनों में से कोई भी नही
- Paste (पेस्ट)
Q 8. इस बटन का function क्या है?
- Delete (डिलीट)
- Copy (कॉपी)
- Undo (अनडू)
- Paste (पेस्ट)
Q 9. क्या इस बटन का इस्तेमाल bullet के लिए कर सकते हैं?
- True (हाँ)
- False (नहीं)
Q 10. जब आप होम टैब पर, फ़ॉरमेट पेंटर आयकॉन पर क्लिक करते हैं तो आप देखते हैं कि आपका माउस प्वॉइंटर ----------- के आकार में बदल गया है।
- ऐरो (arrow)
- पेंटब्रश (paintbrush)
- I-बीम (I-beam)
- चतुष्कोणीय ऐरो
Q 11. यदि आप Microsoft Word document में टेक्स्ट टाइप करना शुरू करेंगे तो text, center में टाइप होंगे|
- True (सही)
- False (गलत)
Q 12. "----------" के ज़रिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ते हैं।
- लिंकेज (linkage)
- लिंक (link)
- हाइपरलिंक (hyperlink)
- हाइपोलिंक (hypolink)
Q 13. इस Document का नाम क्या है __________
- Document 1
- Microsoft Word
- Ajay Folder
- Blank
Q 14. वर्ड में, एक फ़ाइल ----------- कहलाती है।
- "टेमप्लेट" ("template")
- "फ़ॉर्म" ("form")
- "डेटाबेस" ("database")
- “डॉक्यूमेंट” ("document” )
Q 15. इस बटन के इस्तेमाल से आप word के color को चेंज कर सकते हैं|
- True (सही)
- False (गलत)
Q 16. वर्ड प्रोसेसर का उपयोग करके आप व्यक्तिगत लेटर, फ़ॉर्म लेटर, ब्रोशर, फ़ैक्स और व्यावसायिक मेन्युअल को तैयार कर सकते हैं।
- सही (True)
- ग़लत (False)
Q 17. "cut" command के इस्तेमाल से डॉक्यूमेंट पर क्या प्रभाव?
- सिलेक्टेड टेक्स्ट Or ग्राफ़िक्स रिमूव हो जाते हैं|
- सिर्फ आधा स्क्रीन ही दीखता है
- एप्लीकेशन बंद हो जाता है
- इनमे से कोई नहीं
Q 18. अपने टेक्स्ट में इंडेंट देने के लिए आप "---------" टैब पर "पैराग्राफ़" ग्रुप में "डिक्रीज़ इंडेंट" और "इंक्रीज़ इंडेंट" का उपयोग कर सकते हैं।
- इंसर्ट (Insert)
- होम (Home)
- डेटा (Data )
- पेज लेआउट (Page Layout)
Q 19. Times New Roman, Comic Sans and Calibri प्रकार हैं _______
- Fonts (फॉन्ट्स)
- Font color (फॉण्ट कलर)
- Font sizes (फॉन्ट्स साइज़)
- इनमे से कोई नहीं