RS-CIT iLearn Assessment - 4

इंटरनेट का परिचय (Introduction to Internet ) | RKCL | VMOU kota | MyRKCL

यहाँ पर RS-CIT के ilearn Assessment में जो प्रश्न पूछे जाते वो सभी 21 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | ilearn Assessment में आपसे 10 प्रश्न ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके असेसमेंट में 2 नंबर में से पुरे के पुरे दो नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको Assessmnet - 4 दिया गया है | इस पहला Lesson - 4 इंटरनेट का परिचय (Introduction to Internet ) के नाम से भी जाना जाता है |

Q 1. ............... एवं ............. का उपयोग करके वर्ल्ड वाइड वेब पर आप किसी विशेष विषय पर सर्च कर सकते हैं।

  1. सर्च इन्जिंस, इन्डेक्सेज़
  2. ब्राउज़र्स, ल्युकर्स
  3. स्कैनर्स, सर्च इंजिन
  4. गोफ़र्स

Q 2. इन्टरनेट पर भेजी गई सूचनाओ को किस प्रकार के टुकड़ों में विभाजित किया जाता है।

  1. छोटे मेसेंजर
  2. पावर मेसेंजर
  3. पैकेट
  4. पी पी पी

Q 3. .gov, .edu, .mil, और .net वगैरह एक्सटेंशंस को कहते हैं-

  1. ई-मेल टार्गेट्स
  2. डी एन एस
  3. मेल टू एड्रेस
  4. डोमेन कोड्स

Q 4. .................एक फाइल जो ई-मेल मैसेज के साथ जुड़कर जाती है।

  1. अटैचमेंट्स
  2. पार्सल
  3. विकल्प
  4. ई-मेल

Q 5. स्पैम होते हैं।

  1. अनचाहे सन्देश
  2. ड्राफ्ट
  3. महत्वपूर्ण सन्देश
  4. दोस्तों के द्वारा भेजा गया मेल

Q 6. जब आप कोई पता टाईप करते हैं, जैसे “http://www.mkcl.org” , तो यहाँ .org का तात्पर्य है-

  1. एजुकेशनल वेब साईट
  2. ओरिजिनल वेब साईट
  3. कॉमर्शियल वेब साईट
  4. ऑर्गेनाइज़ेशनल वेब साईट

Q 7. वर्तमान वेब को अपनी फे़वरिट्स की सूची में डालने के लिए-

  1. क्लिक "फ़ाईल- फे़वरिट्स"
  2. क्लिक "ऐड- फे़वरिट्स"
  3. क्लिक "फे़वरिट्स- ऐड टू फे़वरिट्स "
  4. दिए गये सभी

Q 8. वेब की दुनिया में एक साईट से दूसरी साईट पर जाने की प्रक्रिया को कहते हैं-

  1. लिंकिंग
  2. हॉपिंग
  3. पेजिंग
  4. नेवीगेटिंग

Q 9. किसी विषय पर सर्च करते समय .................... का उपयोग करते समय जो सूचना प्राप्त होती है, वह डेटाबेस जैसी संरचना में व्यवस्थित होती है।

  1. इंडेक्स
  2. स्पाइडर
  3. सर्च इंजन
  4. एप्लेट (Applet)

Q 10. इंटरनेट पर किसी विशेष विषय पर चर्चा कराने को कहते हैं

  1. वेरोनिका
  2. टेल्नेट
  3. न्यूज़ ग्रुप
  4. न्यूज़

Q 11. नीचे दर्शाये गये चित्र में (Arrow) एरो किसको इंगित करता है |

  1. Address Bar (एड्रेस बार)
  2. Transfer (ट्रान्सफर)
  3. Server (सर्वर)
  4. Data Transmission (डेटा संचार)

Q 12. इंटरनेट (Internet) के माध्यम से आप निम्न में से किस प्रकार की सुबिधायें प्राप्त कर सकते है?

  1. ऑनलाइन (Online) बिल पेमेंट करना
  2. ऑनलाइन (Online) टिकट बुक करना
  3. ई-मेल (E-mail) भेजना
  4. उपरोक्त सभी

Q 13. इनमें से कौन एक प्रकार का प्रोटोकॉल है

  1. TCP/IP
  2. DBA
  3. RAM
  4. ASCII

Q 14. इंटरनेट (Internet) के माध्यम से आप निम्न में से किस प्रकार की सुबिधायें प्राप्त कर सकते है?

  1. ई-मेल (E-mail) भेजना
  2. QR Code
  3. ऑनलाइन (Online) टिकट बुक करना
  4. उपरोक्त सभी

Q 15. वायरलेस नेटवर्क में डेटा ट्रांसमीट करने के लिए...........प्रयोग किया जाता है?

  1. इन्फ्रारेड
  2. माईक्रोवेव
  3. रेडियो चैनल
  4. उपरोक्त सभी

Q 16. इंटरनेट (Internet) ----------------------------------के नाम से भी प्रसिद्ध है |

  1. लैपटॉप
  2. फैक्स
  3. टेलीफोन
  4. सूचना का सुपरहाईवे

Q 17. डी.एन.एस. का तात्पर्य है-

  1. डुप्लीकेट नेमिंग सिस्टम
  2. डेटा नेमिंग सिस्टम
  3. डू नेम सिस्टम
  4. डोमेन नेम सिस्टम

Q 18. एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा को ---- कहा जाता है ।

  1. इंटरनेट अनुरोध चैट
  2. इंटरनेट संसाधन चैट
  3. इंटरनेट रिलीज़ चैट
  4. इंटरनेट रिले चैट

Q 19. एक पूर्ण ई-मेल सन्देश के तीन बुनियादी अंश हैं....., ......., और .......,|

  1. शीर्षक, सन्देश और हस्ताक्षर
  2. शीर्ष, पद लेख और सन्देश
  3. खाते, पते और डोमेन
  4. उपयोगकर्ता नाम, डोमेन नाम और डोमेन कोड

Q 20. किसी को ई-मेल भेजने के लिए आपको उसका ............. ही जानना ज़रूरी है।

  1. ई-मेल ऐड्रेस
  2. फैक्स ऐड्रेस
  3. रेसीडेंट ऐड्रेस
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 21. वई-मेल (Email) भेजने के लिए आपको उसका............................जानना आवष्यक है।

  1. FAX Number (फैक्स नंबर)
  2. Residence address (रेजिडेंस ऐड्रेस)
  3. E-mail address (ई- मेल एड्रेस)
  4. उपरोक्त में से कोई नही