RS-CIT iLearn Assessment - 5

डिजिटल भुगतान और प्लोटफार्म (Digital payment & Platforms) | RKCL | VMOU kota | MyRKCL

यहाँ पर RS-CIT के ilearn Assessment में जो प्रश्न पूछे जाते वो सभी 15 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | ilearn Assessment में आपसे 10 प्रश्न ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके असेसमेंट में 2 नंबर में से पुरे के पुरे दो नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको Assessmnet - 5 दिया गया है | इस पहला Lesson - 5 इंटरनेट के अनुप्रयोग (Internet Applications) के नाम से भी जाना जाता है |

Q 1. भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक वित्तीय सेवायें (financial services) किफायती तरीकों (affordable manner) से पहुँचें योजना का नाम क्या है?

  1. जनधन योजना
  2. आवास योजना
  3. उर्जा विकास योजना
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 2. ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking)/ नेट बैंकिंग (Net Banking) के उपयोग हेतु क्या आवश्यक है?

  1. उपयोगकर्ता आईडी (User ID)/ यूजरनेम (Username)
  2. पासवर्ड (Password)
  3. उपयोगकर्ता आईडी (User ID)/ यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password)
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 3. प्रधान मंत्री जन धन योजना भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ हुई?

  1. सितम्बर 2014
  2. सितम्बर 2015
  3. अगस्त 2015
  4. अगस्त 2014

Q 4. भामाशाह सक्षम बैंक खाता (Bhamashah Enabled Bank Account) की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गयी?

  1. वर्ष 2008
  2. वर्ष 2015
  3. वर्ष 2014
  4. वर्ष 2016

Q 5. निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?

  1. क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
  2. SBI Buddy
  3. PayTM
  4. BHIM

Q 6. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?

  1. एक लाख रुपये की दुर्घटना बीमा कवर
  2. 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट (overdraft) सुविधा
  3. 30,000 / - रुपये का जीवन बीमा कवर
  4. दिए गये सभी

Q 7. ऑनलाइन बैंकिंग से ग्राहकों को क्या फायदा हो सकता है?

  1. कहीं भी, किसी भी समय (24x7) बैंकिंग
  2. घर से बैठे-बैठे यूटिलिटी बिल (utility bill) भरना और कई अन्य सेवाओं का लाभ लेना
  3. कम समय की लागत
  4. दिए गये सभी

Q 8. ऑनलाइन/डिजिटल भुगतान (Online/Digital Payment) के माध्यम हैं?

  1. क्रेडिट कार्ड (credit card)
  2. नेट बैंकिंग (net banking)
  3. डेबिट कार्ड (debit card)
  4. दिए गये सभी

Q 9. वर्णित चित्र किस योजना को दर्शाता है?

भामाशाह योजना
  1. भामाशाह योजना
  2. आवास योजना
  3. जनधन योजना
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 10. निम्न उदाहरण हैं |

मोबाइल वॉलेट (Mobile Wallet) के
  1. मोबाइल वॉलेट (Mobile Wallet) के
  2. डेबिट कार्ड (debit card) के
  3. क्रेडिट कार्ड (credit card)
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 11. नीचे दर्शाए गये चित्र में किस प्रकार से transaction किया जा रहा है?

Net Banking से payment
  1. Net Banking से payment
  2. Credit Card से payment
  3. Debit Card से payment
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 12. निचे दर्शाए गये चित्र में किस प्रकार से transaction किया जा रहा है?

Debit Card से payment
  1. Debit Card से payment
  2. Credit Card से payment
  3. Net Banking से payment
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 13. यह किसके द्वारा बनाया गया है?

RUPAY NPCI
  1. राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI-National Payment Corporation of India)
  2. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India)
  3. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India)
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 14. निचे दर्शाये गये चित्र किसको इंगित करता है?

QR Code
  1. ITGK Code
  2. QR Code
  3. Bar Code
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 15. दर्शाये गये मशीन का नाम क्या है?

पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन (Point of Sale machine)
  1. पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन (Point of Sale machine)
  2. प्रिंटिंग मशीन (Printing Machine)
  3. फैक्स मशीन (FAX Machine)
  4. इनमे से कोई नहीं