माइक्रोसॉफ़्ट पावरपोईंट (MS PowerPoint) | RKCL | VMOU kota | MyRKCL
यहाँ पर RS-CIT के ilearn Assessment में जो प्रश्न पूछे जाते वो सभी 14 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | ilearn Assessment में आपसे 10 प्रश् ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके असेसमेंट में 2 नंबर में से पुरे के पुरे दो नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको Assessmnet - 13 दिया गया है | इस पहला Lesson - 13 माइक्रोसॉफ़्ट पावरपोईंट (MS PowerPoint) के नाम से भी जाना जाता है |
Q 1. एक प्रेजेंटेशन में स्लाइड शो start करने लिए-
- स्लाइड शो मेनू से व्यू शो आप्शन को चुनना
- स्लाइड शो मेनू से Rehearse Timing को चुनना
- F5 Key को दबाना और स्लाइड शो मेनू से व्यू शो आप्शन को चुनना दोनों से
- F5 Key को दबाना
Q 2. प्रेजेंटेशन का बैकग्राउंड (Background) बदलने का अर्थ ?
- पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में एक पिक्चर/चित्र का बैकग्राउंड लगा सकते है
- बैकग्राउंड स्टाइल, बैकग्राउंड कलर, बैकग्राउंड फिल इफ़ेक्ट बदलना
- स्लाइड के पीछे पिक्चर या क्लिपार्ट इन्सर्ट कर सकते है
- दिए गए सभी
Q 3. प्रेजेंटेशन में विधमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?
- आउटलाइन व्यू
- स्लाइड लेआउट विकल्प
- प्रेजेंटेशन डिजाईन टेम्पलेट
- स्लाइड आप्शन ऐड करना
Q 4. दिये गये चित्र क्या दर्शाता है ?
- टेक्स्ट शो
- पिक्चर शो
- स्लाइड शो
- चार्ट शो
Q 5. यदि आपने गलती से कोई स्लाइड डिलीट कर दी है तो उसे बहल करने के लिए क्या करना चाहिए?
- UNDO बटन दबाइए
- Ctrl+Z प्रेस कीजिये
- इनमे से कोई नहीं
- Ctrl+Z प्रेस कीजिये और UNDO बटन दबाइए दोनों
Q 6. स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक किस के उपयोग हेतु यूज़ किया जाता है ?
- जानकारियों,डाटा,सुचना को चित्रों, ग्राफ्स, एनीमेशन, अकर्तियो के द्वारा दर्शाने हेतु
- स्लाइड को डिलीट करने हेतु
- स्लाइड को सेव करने हेतु
- न्यू स्लाइड बनाने हेतु
Q 7. पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन / फाइल बंद करने के लिए क्या तरीका है ?
- FILE टैब पर क्लिक करे और CLOSE पर क्लिक करे
- पॉवरपॉइंट के शीर्ष पर दाहिने सबसे ऊपर छोर में उपलब्ध क्लोज आप्शन (X) पर क्लिक कर सकते है
- शॉर्टकट Keys (Ctrl + W) का उपयोग करे
- उपरोक्त सभी
Q 8. पॉवरपॉइंट फाइल को सेव करने के लिए फाइल नाम के साथ फाइल टाइप होता है ...............
- .pptx
- .Doc
- .xxls
- दिए गए में से कोई नहीं
Q 9. मोशन पाथ क्या है ?
- स्लाइड को बढ़ाने का एक तरीका
- एक स्लाइड पर आइटम्स को मूव करने की एक विधि
- एनीमेशन एंट्रेंस इफ़ेक्ट का एक प्रकार
- दिए गए सभी
Q 10. किस टैब से आप पिक्चर टेक्स्ट बॉक्स, चार्ट इत्यादि इन्सर्ट कर सकते है?
- फाइल
- एडिट
- इन्सर्ट
- व्यू
Q 11. पॉवर पॉइंट में पहले से ही इन्सर्ट इमेज को एडिट करने पर क्या घटित होता है-
- जब आप प्रेजेंटेशन को सेव करते है स्रोत फाइल चेंज हो जाती है
- स्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट हेई थी, चेंज होती है
- स्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट हेई थी, चेंज नहीं होती
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 12. एनीमेशन टैब में चार कण्ट्रोल ग्रुप कौनसे है ?
- प्रीव्यू, एनीमेशन, एडवांस एनीमेशन, टाइमिंग और कलर, फॉण्ट, स्टाइल, डिजाईन दोनों
- कलर, फॉण्ट, स्टाइल, डिजाईन
- प्रीव्यू, एनीमेशन, एडवांस एनीमेशन, टाइमिंग
- इनमे से कोई विकल्प नहीं है
Q 13. एक स्लाइड शो में स्लाइड्स चेंज होने पर डिस्प्ले के लिए एप्लाइड इफ़ेक्ट है-
- कस्टम ट्रांजीशन
- स्लाइड ट्रांजीशन
- स्लाइड एनीमेशन
- कस्टम एनीमेशन
Q 14. दिखाए गए टैब में कौनसा टैब इंस्तेमाल हो रहा है ?
- रिव्यु टैब (review tab)
- इन्सर्ट मेनू / टैब (insert menu/tab)
- होम टैब (Home tab)
- इनमे से कोई नहीं