RS-CIT iLearn Assessment - 13

माइक्रोसॉफ़्ट पावरपोईंट (MS PowerPoint) | RKCL | VMOU kota | MyRKCL

यहाँ पर RS-CIT के ilearn Assessment में जो प्रश्न पूछे जाते वो सभी 14 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | ilearn Assessment में आपसे 10 प्रश् ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके असेसमेंट में 2 नंबर में से पुरे के पुरे दो नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको Assessmnet - 13 दिया गया है | इस पहला Lesson - 13 माइक्रोसॉफ़्ट पावरपोईंट (MS PowerPoint) के नाम से भी जाना जाता है |

Q 1. एक प्रेजेंटेशन में स्लाइड शो start करने लिए-

  1. स्लाइड शो मेनू से व्यू शो आप्शन को चुनना
  2. स्लाइड शो मेनू से Rehearse Timing को चुनना
  3. F5 Key को दबाना और स्लाइड शो मेनू से व्यू शो आप्शन को चुनना दोनों से
  4. F5 Key को दबाना

Q 2. प्रेजेंटेशन का बैकग्राउंड (Background) बदलने का अर्थ ?

  1. पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में एक पिक्चर/चित्र का बैकग्राउंड लगा सकते है
  2. बैकग्राउंड स्टाइल, बैकग्राउंड कलर, बैकग्राउंड फिल इफ़ेक्ट बदलना
  3. स्लाइड के पीछे पिक्चर या क्लिपार्ट इन्सर्ट कर सकते है
  4. दिए गए सभी

Q 3. प्रेजेंटेशन में विधमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?

  1. आउटलाइन व्यू
  2. स्लाइड लेआउट विकल्प
  3. प्रेजेंटेशन डिजाईन टेम्पलेट
  4. स्लाइड आप्शन ऐड करना

Q 4. दिये गये चित्र क्या दर्शाता है ?

स्लाइड शो
  1. टेक्स्ट शो
  2. पिक्चर शो
  3. स्लाइड शो
  4. चार्ट शो

Q 5. यदि आपने गलती से कोई स्लाइड डिलीट कर दी है तो उसे बहल करने के लिए क्या करना चाहिए?

  1. UNDO बटन दबाइए
  2. Ctrl+Z प्रेस कीजिये
  3. इनमे से कोई नहीं
  4. Ctrl+Z प्रेस कीजिये और UNDO बटन दबाइए दोनों

Q 6. स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक किस के उपयोग हेतु यूज़ किया जाता है ?

  1. जानकारियों,डाटा,सुचना को चित्रों, ग्राफ्स, एनीमेशन, अकर्तियो के द्वारा दर्शाने हेतु
  2. स्लाइड को डिलीट करने हेतु
  3. स्लाइड को सेव करने हेतु
  4. न्यू स्लाइड बनाने हेतु

Q 7. पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन / फाइल बंद करने के लिए क्या तरीका है ?

  1. FILE टैब पर क्लिक करे और CLOSE पर क्लिक करे
  2. पॉवरपॉइंट के शीर्ष पर दाहिने सबसे ऊपर छोर में उपलब्ध क्लोज आप्शन (X) पर क्लिक कर सकते है
  3. शॉर्टकट Keys (Ctrl + W) का उपयोग करे
  4. उपरोक्त सभी

Q 8. पॉवरपॉइंट फाइल को सेव करने के लिए फाइल नाम के साथ फाइल टाइप होता है ...............

  1. .pptx
  2. .Doc
  3. .xxls
  4. दिए गए में से कोई नहीं

Q 9. मोशन पाथ क्या है ?

  1. स्लाइड को बढ़ाने का एक तरीका
  2. एक स्लाइड पर आइटम्स को मूव करने की एक विधि
  3. एनीमेशन एंट्रेंस इफ़ेक्ट का एक प्रकार
  4. दिए गए सभी

Q 10. किस टैब से आप पिक्चर टेक्स्ट बॉक्स, चार्ट इत्यादि इन्सर्ट कर सकते है?

  1. फाइल
  2. एडिट
  3. इन्सर्ट
  4. व्यू

Q 11. पॉवर पॉइंट में पहले से ही इन्सर्ट इमेज को एडिट करने पर क्या घटित होता है-

  1. जब आप प्रेजेंटेशन को सेव करते है स्रोत फाइल चेंज हो जाती है
  2. स्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट हेई थी, चेंज होती है
  3. स्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट हेई थी, चेंज नहीं होती
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q 12. एनीमेशन टैब में चार कण्ट्रोल ग्रुप कौनसे है ?

  1. प्रीव्यू, एनीमेशन, एडवांस एनीमेशन, टाइमिंग और कलर, फॉण्ट, स्टाइल, डिजाईन दोनों
  2. कलर, फॉण्ट, स्टाइल, डिजाईन
  3. प्रीव्यू, एनीमेशन, एडवांस एनीमेशन, टाइमिंग
  4. इनमे से कोई विकल्प नहीं है

Q 13. एक स्लाइड शो में स्लाइड्स चेंज होने पर डिस्प्ले के लिए एप्लाइड इफ़ेक्ट है-

  1. कस्टम ट्रांजीशन
  2. स्लाइड ट्रांजीशन
  3. स्लाइड एनीमेशन
  4. कस्टम एनीमेशन

Q 14. दिखाए गए टैब में कौनसा टैब इंस्तेमाल हो रहा है ?

इन्सर्ट मेनू / टैब (insert menu/tab)
  1. रिव्यु टैब (review tab)
  2. इन्सर्ट मेनू / टैब (insert menu/tab)
  3. होम टैब (Home tab)
  4. इनमे से कोई नहीं