इंटरनेट के अनुप्रयोग (Internet Applications) | RKCL | VMOU kota | MyRKCL
यहाँ पर RS-CIT के ilearn Assessment में जो प्रश्न पूछे जाते वो सभी 20 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | ilearn Assessment में आपसे 10 प्रश् ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके असेसमेंट में 2 नंबर में से पुरे के पुरे दो नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको Assessmnet - 6 दिया गया है | इस पहला Lesson - 6 इंटरनेट के अनुप्रयोग (Internet Applications) के नाम से भी जाना जाता है |
Q 1. ई-कॉमर्स के प्रकार है
- C2C
- B2C
- B2B
- All of above
Q 2. राज - ई-ज्ञान में किस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है?
- e-Content
- e-Book
- Power point / Videos
- दिए गये सभी
Q 3. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भुगतान कर सकते है ?
- Cash on Delivery
- Debit Card / Credit Card
- Internet Banking
- दिए गये सभी
Q 4. Raj eVault को डिजिटल दस्तावेज़ प्रबंधक (digital document manager) भी कहा जा सकता है । यह पोर्टल आधिकारिक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के ………………….. करने की सुविधा देता है
- डिजिटल सत्यापन
- डिजिटल वार्तालाप
- डिजिटल हस्ताक्षर
- इनमे से कोई नहीं
Q 5. रोजगार और आजीविका पोर्टल का क्या लाभ है ?
- SC, ST, OBC, दिव्यांग, महिला, कमजोर वर्ग के नौकरी चाहने वालों की सहायता के लिए विशेष योजना बनाना
- नौकरी तलाशने वालों (job seekers) को विभिन्न स्वयं रोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्र और प्रसारित करना
- बेरोजगार को रोजगार देना
- दिए गये सभी
Q 6. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का उदाहरण क्या है?
- ड्राप बॉक्स
- माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव
- गूगल ड्राइव
- दिए गये सभी
Q 7. ई-लर्निंग / ऑनलाइन शिक्षा में आपको पाठय सामग्री किन विकल्प में मिलती है ?
- SLIDESHOWS / PDF
- VIDEOS
- WORD DOCUMENT
- All of above
Q 8. SOCIAL NETWORKING SITES के उदाहरण है ?
- HASHTAG
- दिए गये सभी
Q 9. MOOC का full form क्या है?
- Massive Open Online Courses
- Massive Open Online Classes
- इनमे से कोई नहीं
- Master Open Online Course
Q 10. राजस्थान सरकार द्वारा शुरु किये गये “e-Bazaar” का URL है ?
- http://www.ebazaar.gov.in
- http://www.ebazaar.rajasthan.gov.com
- http://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
- इनमे से कोई नहीं
Q 11. यूआरएल क्या हैं।
- इंटरनेट विजार्ड का एक वर्णन
- एक लाइव चैट प्रोग्राम
- एक पता
- वर्ल्ड वाईड वेब के संसाधन का एक पता
Q 12. वर्ल्ड वाईड वेब में किसी विशिष्ट विषय को ढूंढने के लिए —————- और —————– को प्रयोग करते हैं।
- Browsers and scanner
- Scanner and Search Engine
- Search Engine and Index
- Gopher and Windows
Q 13. दोस्तों और सम्बन्धियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वेबसाइटो को कहते है:-
- ब्लोगिंग
- सोशल नेटवर्किंग
- नेट बैंकिंग
- कॉमर्स
Q 14. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखरी भाग को ————– कहा जाता हैं।
- डीएनए
- ई-मेल टारगेट
- पते के लिए मेल
- डोमेन कोड्स
Q 15. e-Commerce के क्या लाभ है ?
- सुविधा
- पैसे की बचत
- उत्पादों की श्रंखला
- दिए गये सभी
Q 16. कुछ खरीदने और बेचने के लिए काम में आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी की होती है:-
- एंटरटेनमेंट वेबसाइट्स
- सर्च इंजन
- ई-कॉमर्स वेबसाइट
- सोशल नेटवर्किंग साइट्स
Q 17. Online shopping websites के उदाहरण है?
- SNAP DEAL
- AMAZON
- FLIPKART
- दिए गये सभी
Q 18. डायरेक्ट्री सर्च को ———— भी कहा जाता हैं।
- यूनिक सर्च
- डायरेक्ट सर्च
- इंडेक्स सर्च
- दिए गये सभी
Q 19. जब आप किसी टॉपिक के लिए ————— का प्रयोग करते हैं तो उसके द्वारा खोजी गई सूचना एक डाटाबेस के जैसे ढ़ांचे में संगठित हो जाती हैं।
- Templates
- Spider
- Index
- Search Engine
Q 20. ई-मेल क्या हैं।
- इंटरनेट मेंलिंग (Internet mailing)
- इंजियरींग मेलिंग (Engineering mailing)
- इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging)
- इनमे से कोई नहीं