8. राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुँच Notes
एसएसओ (SSO) के बारे में जानकारी
SSO (single sign on)न्यू पंजीकरण
- https://sso.rajasthan.gov.in/register
- सिंगल विंडो इंटरफ़ेस (single window interface)
- नागरिक
- भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड
- Facebook/gmail/google
- Udhyog
- Govt Employee - SIPF
- ई – मित्रा
- पानी का बिल भरना
- बिजली का बिल भरना 12 अंक का DISCOM K. Number, (available Service)
- मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना
- प्रिंट मूल निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार विभाग में पंजीकरण करना
- विश्वविधालय में एड्मिशन फीस भरना
- ई – सार्वजनिक वितरण प्रणाली (ePDS)
- राशन कार्ड विवरण देखना
- राशन कार्ड आवेदन स्थिति देखना
- https://food.raj.nic.in
- भामाशाह योजना
- ऑनलाइन नामांकन करना
- परिवार के सदस्य को जोड़ना
- दस्तावेज़ अपलोड करना
- कार्ड का स्टेटस जांच करना
- राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना
- शिकायत की स्थिति देखना
- शिकायत के बारे में feedback देना
Q 1. SSO का पूरा रूप क्या है?
- Single Sign On
- Social Security officer
- Source Selection Officer
- Support Service Organization
Q 2. भामाशाह कार्ड किस राज्य की प्रमुख पहल है?
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
- पजाब
Q 3. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?
- ई-मित्र (E-Mitra)
- रोजगार विभाग की वेबपाइट (Employment Department Portal)
- A व B दोनों
- ना तो A और ना ही B
Q 4. SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है?
- आधार नंबर के जरिये पंजीकरण (Registration Using Aadhaar No).
- भामाशाह/जनआधार क्रमांक के जरिये पंजीकरण (Registration Using Bhamashah/Jan aadhaar No)
- A व B दोनों
- या तो A या B
Q 5. निम्न में से किसके द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क पर शिकायत दर्ज कर सकता है?
- टोल फ्री नंबर (Toll Free No.)
- राजस्थान संपर्क पोर्टल (Rajasthan Sampark Portal)
- राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन (Rajasthan Sampark Mobile Application)
- उपरोक्त सभी
Q 6.ई-पीडीएस का विस्तृत नाम (Complete Form) क्या है?
- e-Personnel Development Scheme
- e-Payment Distribution System
- e-Public Distribution System
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 7. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के शुल्कका भुगतान कैसे कर सकते हैं?
- ई-मित्र (E-Mitra)
- सिंगल साइन ओन आई डी (SSOID)
- यूनिवर्सिटी पोर्टल (University Portal)
- उपरोक्त सभी
Q 8. SSO (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?
- सहायता डेस्क लागत को कम करें (Reduce Helpdesk Costs)
- ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है (Improves Customer Satisfaction)
- उत्पादकता बढ़ा देता है (Boost Productivity)
- उपरोक्त सभी
Q 9. ई-पीडीएस के संदर्भ में एमएसपी (MSP) का पूरा रूप क्या है?
- मैक्सिमम सेलिंग प्राइस
- मिनिमम सपोर्ट प्राइस
- मिनिमम सपोर्ट प्राइस और मैक्सिमम सेलिंग प्राइस दोनों
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 10. SSO के माध्यम से नागरिक किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं?
- Offline Shopping (ऑफलाइन शौपिंग)
- Private Banking (प्राइवेट बैंकिंग)
- Digital Government Services (डिजिटल गवर्नमेंट सेवा)
- None of the above (उपरोक्त में से कोई नहीं)
Q 11. राज्य सरकार का कौन सा विभाग e-PDS पोर्टल संचालित करता है?
- Water Resources Department
- Agriculture Department
- Food & Civil Supplies Department
- Revenue Department
Q 12. ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस (FPS) का पूरा रूप क्या है?
- फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम
- फेयर प्राइस शॉप
- फर्स्ट प्राइस स्कीम
- फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम और फेयर प्राइस शॉप दोनों
Q 13. इनमे से कौन सी सुविधा SSO लॉग इन में उपलब्ध नहीं है?
- Mutual Fund Investment (म्यूच्यूअल फण्ड निवेश)
- Registration in Employment Department (रोजगार विभाग में पंजीकरण)
- PAN कार्ड की स्थिElectricity/Water Bill Payment (बिजली/पानी बिल पेमेंट)
- Application for Domicile Certificate (मूल-निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन)
Q 14. SSO का पूर्ण रूप क्या है?
- Single Sign Off
- Smart Software Offer
- Single Sign On
- None of the above (इनमे से कोई नही)
Q 15. e-PDS पोर्टल (http://food.raj.nic.in/) में कौन सी सुविधा उपलब्ध नहीं है?
- Ration Card की आवेदन स्थिति ट्रैक करना
- भामाशाहों की लिस्ट
- Ration Card के विवरण पता करना
- FPS (Fair Price Shop) लिस्ट
Q 16. आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते हैं?
- 8
- 10
- 12
- 16
Q 17. SSO सुविधा का मुख्य लाभ क्या है?
- Better Accountability (बेहतर जवाबदेही)
- Single Login Interface (एकल लॉग इन इंटरफ़ेस)
- Better Transparency (बेहतर पारदर्शिता)
- All of the above (उपरोक्त सभी)
Q 18. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में बीपीएल (BPL) का पूरा रूप क्या है?
- ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्री
- ब्रॉडबैंड ओवर पॉवर लाइन
- बिलो पावर्टी लाइन
- बिलो पावर्टी लाइन और ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्री दोनों