8. राजस्थान में नागरिक सेवाओं तक पहुँच Notes


एसएसओ (SSO) के बारे में जानकारी


SSO  (single sign on)न्यू पंजीकरण

  • https://sso.rajasthan.gov.in/register
  • सिंगल विंडो इंटरफ़ेस (single window interface)
  • नागरिक
    • भामाशाह कार्ड
    • आधार कार्ड
    • Facebook/gmail/google
  • Udhyog 
  • Govt Employee - SIPF
  • ई – मित्रा 
    • पानी का बिल भरना 
    • बिजली का बिल भरना 12 अंक का DISCOM K. Number,  (available Service)
    • मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना
    • प्रिंट मूल निवास प्रमाण पत्र
  • रोजगार विभाग में पंजीकरण करना
  • विश्वविधालय में एड्मिशन फीस भरना
  • ई – सार्वजनिक वितरण प्रणाली (ePDS)
    • राशन कार्ड विवरण देखना
    • राशन कार्ड आवेदन स्थिति देखना
    • https://food.raj.nic.in
  • भामाशाह योजना 
    • ऑनलाइन नामांकन करना
    • परिवार के सदस्य को जोड़ना
    • दस्तावेज़ अपलोड करना
    • कार्ड का स्टेटस जांच करना
  • राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना
    • शिकायत की स्थिति देखना
    • शिकायत के बारे में feedback देना

Q 1. SSO का पूरा रूप क्या है?

  1. Single Sign On
  2. Social Security officer
  3. Source Selection Officer
  4. Support Service Organization

Q 2. भामाशाह कार्ड किस राज्य की प्रमुख पहल है?

  1. राजस्थान
  2. मध्य प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पजाब

Q 3. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?

  1. ई-मित्र (E-Mitra)
  2. रोजगार विभाग की वेबपाइट (Employment Department Portal)
  3. A व B दोनों
  4. ना तो A और ना ही B

Q 4. SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है?

  1. आधार नंबर के जरिये पंजीकरण (Registration Using Aadhaar No).
  2. भामाशाह/जनआधार क्रमांक के जरिये पंजीकरण (Registration Using Bhamashah/Jan aadhaar No)
  3. A व B दोनों
  4. या तो A या B

Q 5. निम्न में से किसके द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क पर शिकायत दर्ज कर सकता है?

  1. टोल फ्री नंबर (Toll Free No.)
  2. राजस्थान संपर्क पोर्टल (Rajasthan Sampark Portal)
  3. राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन (Rajasthan Sampark Mobile Application)
  4. उपरोक्त सभी

Q 6.ई-पीडीएस का विस्तृत नाम (Complete Form) क्या है?

  1. e-Personnel Development Scheme
  2. e-Payment Distribution System
  3. e-Public Distribution System
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q 7. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के शुल्कका भुगतान कैसे कर सकते हैं?

  1. ई-मित्र (E-Mitra)
  2. सिंगल साइन ओन आई डी (SSOID)
  3. यूनिवर्सिटी पोर्टल (University Portal)
  4. उपरोक्त सभी

Q 8. SSO (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?

  1. सहायता डेस्क लागत को कम करें (Reduce Helpdesk Costs)
  2. ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है (Improves Customer Satisfaction)
  3. उत्पादकता बढ़ा देता है (Boost Productivity)
  4. उपरोक्त सभी

Q 9. ई-पीडीएस के संदर्भ में एमएसपी (MSP) का पूरा रूप क्या है?

  1. मैक्सिमम सेलिंग प्राइस
  2. मिनिमम सपोर्ट प्राइस
  3. मिनिमम सपोर्ट प्राइस और मैक्सिमम सेलिंग प्राइस दोनों
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q 10. SSO के माध्यम से नागरिक किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं?

  1. Offline Shopping (ऑफलाइन शौपिंग)
  2. Private Banking (प्राइवेट बैंकिंग)
  3. Digital Government Services (डिजिटल गवर्नमेंट सेवा)
  4. None of the above (उपरोक्त में से कोई नहीं)

Q 11. राज्य सरकार का कौन सा विभाग e-PDS पोर्टल संचालित करता है?

  1. Water Resources Department
  2. Agriculture Department
  3. Food & Civil Supplies Department
  4. Revenue Department

Q 12. ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस (FPS) का पूरा रूप क्या है?

  1. फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम
  2. फेयर प्राइस शॉप
  3. फर्स्ट प्राइस स्कीम
  4. फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम और फेयर प्राइस शॉप दोनों

Q 13. इनमे से कौन सी सुविधा SSO लॉग इन में उपलब्ध नहीं है?

  1. Mutual Fund Investment (म्यूच्यूअल फण्ड निवेश)
  2. Registration in Employment Department (रोजगार विभाग में पंजीकरण)
  3. PAN कार्ड की स्थिElectricity/Water Bill Payment (बिजली/पानी बिल पेमेंट)
  4. Application for Domicile Certificate (मूल-निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन)

Q 14. SSO का पूर्ण रूप क्या है?

  1. Single Sign Off
  2. Smart Software Offer
  3. Single Sign On
  4. None of the above (इनमे से कोई नही)

Q 15. e-PDS पोर्टल (http://food.raj.nic.in/) में कौन सी सुविधा उपलब्ध नहीं है?

  1. Ration Card की आवेदन स्थिति ट्रैक करना
  2. भामाशाहों की लिस्ट
  3. Ration Card के विवरण पता करना
  4. FPS (Fair Price Shop) लिस्ट

Q 16. आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते हैं?

  1. 8
  2. 10
  3. 12
  4. 16

Q 17. SSO सुविधा का मुख्य लाभ क्या है?

  1. Better Accountability (बेहतर जवाबदेही)
  2. Single Login Interface (एकल लॉग इन इंटरफ़ेस)
  3. Better Transparency (बेहतर पारदर्शिता)
  4. All of the above (उपरोक्त सभी)

Q 18. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में बीपीएल (BPL) का पूरा रूप क्या है?

  1. ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्री
  2. ब्रॉडबैंड ओवर पॉवर लाइन
  3. बिलो पावर्टी लाइन
  4. बिलो पावर्टी लाइन और ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्री दोनों