6. इंटरनेट के अनुप्रयोग (Internet Applications) Notes


इंटरनेट के अनुप्रयोग (Internet Applicantion):-

  • eCommerce
    • Rajasthan online Store e-Bazaar
    • Online Shopping Websites
  • Social Networking Sites
    • Facebook
    • Twitter
  • E-Learning / Online Education
  • Open Resource / Cloud Based Storage
  • Job Search & Registration
  • Online Application Submission (ऑनलाइन आवेदन करना)
    • RPSC
    • RSMSSB
  • Digital Signature(डिजिटल हस्ताक्षर)
    • Raj eSign

1. E-Commerce (ई - कॉमर्स):-

  • Business to consumer (B2C)
  • Business to Business (B2B)
  • Consumer to Business (C2B)
  • Consumer to Consumer (C2C)
  • Mobile Commerce

1.1 E-Commerce (ई – कॉमर्स ) के लाभ

  • सुविधा (Convenience)
  • उत्पादन की श्रंखला (Product Range)- समस्त product
  • पैसे की बचत (Cost Saving)
  • भुगतान के अनेक विकल्प(More Payment Options)
  • समान लौटाना (Product Returns)

1.2 Rajasthan online Store e-Bazaar:-

  • यह एक ईकॉमर्स वेबसाइट है
  • https://www.ebazzar.rajasthan.gov.in
  • https://ebazaar.rajasthan.gov.in

1.3 Online Shopping Website:-

  • Flipkart.com 
  • Amazon.in  - वर्तमान मे utilitity bill ओर wallet की सुविधा 
  • Snapdeal.com 
  • Paytm.com – इसकी सुरुआत wallet से हुई / बैंक / शॉपिंग
  • Jabong.com – फैशन व लाइफ़स्टाइल से संबन्धित

2. Social Networking Sites:-

2.1 Facebook:-

  • इसकी शुरुआत सन 2004 में
  • Mark zuckerberg द्वारा की गयी थी
  • इसमे निम्न की सुविधा मिलती है
  • Comment
  • Photo व Video Share करना
  • Message करना आदि
  • Audio and video call

2.1.1 Feature of Facebook

  • Market Place
  • Group
  • Events
  • Pages
  • Presence Technology (उपस्थिती/Online)

2.3 Twitter

  • यह 140 करैक्टर के छोटे सन्देश भेंजने और पढ़ने की सुविधा देता है
  • इस 140 करैक्टर के सन्देश को “tweet” कहा जाता है
  • मार्च 2006 में बना तथा जुलाई 2006 मे लॉंच किया 
  • Jack Dorsey, Evan Williams, Biz Stone And Noah Glass इसके जनक है
  • Follow – जब आप किसी से जुड़े रहना चाहते हो
  • Follower – जब आपसे कोई जुड़ा रहना चाहता हो
  • हेशटैग – इससे आप अपने tweet को किसी categories में बाटते हो

3.E-Learning / Online Education:-

  • MOOC (Massive Open Online Courses)
    • Edx (एडएक्स)
    • Udacity (युड़ेसिटि)
    • Cousera (कोर्सएरा)
    • Khan Academy (खान एकेडमी)
  • Livelihood Portal, Govt. of Raj (आजीविका पोर्टल, राज सरकार)
  • Raj-eGyan (राज-ई-ज्ञान) (https://egyan.rajasthan.gov.in)
  • HTE पोर्टल
    • DCE (Department of Collage Education)
    • HTE (Higher & Technical Education)
  • Free Courses by IITs
  • Swayam Portal

3.1 E-learing Provide करने का तरीका

  • e-Notes
  • PPT
  • Video
  • Audio
  • PDF (Portalable Document Format)
  • e-Books
  • e-Content

Q 1. निम्न में से कौनसा सरकारी ई-कॉमर्स परिदृश्य है।

  1. G2E
  2. G2C
  3. B2C
  4. B2B

Q 2. G2C का विस्तार रूप क्या है?

  1. Government to customer
  2. Government to Consumer
  3. Government to Citizen
  4. उपरोक्त सभी

Q 3. निम्न में से कौनसा e-Commerce का लाभ नहीं है?

  1. सुविधा
  2. उत्पाद की श्रंखला बहुत कम
  3. भुगतान के विकल्प
  4. सामान लौटना

Q 4. निम्न में से कौनसा राजस्थान का स्टोर है?

  1. https://ebazaar.rajasthan.gov.com
  2. https://ebazaar.rajasthan.com
  3. https://ebazaar.rajasthan.gov.in/
  4. https://ebazaar.rajasthan.co.in

Q 5. निम्न में से कौनसा राजस्थान का स्टोर है?

  1. https://ebazaar.rajasthan.gov.com
  2. https://ebazaar.rajasthan.co.in
  3. https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in/
  4. https://ebazaar.rajasthan.co.in

Q 6.निम्न में से कौनसा राजस्थान का स्टोर है?

  1. https://ebazaar.rajasthan.gov.com
  2. https://ebazaar.rajasthan.co.in
  3. https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in/
  4. https://ebazaar.rajasthan.gov.in

Q 7. निम्न में से कौनसा राजस्थान का स्टोर है?

  1. https://ebazaar.rajasthan.gov.com
  2. https://www.ebazaar.rajasthan.in)
  3. https://ebazaar.rajasthan.gov.in
  4. B और सी दोनों

Q 8. निम्न में से कौनसी ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट नहीं है?

  1. Flipkart.com
  2. Amazon.com
  3. Food.raj.nic.in
  4. Jabong.com

Q 9. निम्न में से कौनसी e-कॉमर्स वैबसाइट है?

  1. Jabong.com
  2. Snapdeal.com
  3. Flipkart.com
  4. All of the above

Q 10. निम्न में से कौनसी क्रम से सोशल और ecommerce वैबसाइट का उदाहरण है?

  1. Flipkart.com, Amazon.com
  2. Amazon.com, Facebook.com
  3. Twitter.com, flipkart.com
  4. B व C दोनों सही है।

Q 11. Tweet यह एक सन्देस का एक भाग है जो की अधिकतम _____ का हो सकता है।

  1. 120 characters
  2. 130 characters
  3. 140 characters
  4. 150 characters

Q 12. MOOC की फुल्ल फॉर्म क्या है?

  1. Massive Open Online Cost
  2. Mater Open Online Courses
  3. Massive open Online Coursera
  4. Massive Open Online Courses

Q 13. निम्न में सें कौनसा MOOC का उदाहरण नहीं है?

  1. EdX
  2. Udacity
  3. Course
  4. उपरोक्त सभी MOOC के उदाहरण है।

Q 14. निम्न में से राजस्थान सरकार की ऑनलाइन eduction वैबसाइट है?

  1. राज ई- ज्ञान
  2. Khan academy
  3. Udacity
  4. EdX

Q 15. राजस्थान सरकार की वह वैबसाइट जिसके माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के बच्चो को ऑनलाइन education दिया जाता है। ?

  1. Khan academy
  2. Udacity
  3. राज ई- ज्ञान
  4. Coursera

Q 16. निम्न लिखित में से कौनसा फेस्बूक का feature नहीं है?

  1. मार्केट प्लेस
  2. ग्रुप
  3. इवैंट
  4. विडियो चैट का विकल्प नहीं होने के बाद भी हम विडियो चैट कर सकते है

Q 17. फेस्बूक की शुरुआत कब और किसके द्वारा की गयी थी?

  1. सन 2004, Mark Zuckerberg द्वारा
  2. सन 2006, Mark Zuckerberg द्वारा
  3. सन 2008, Mark Zuckerberg द्वारा
  4. सन 2014, Mark Zuckerberg द्वारा

3.1 Livelihood Portal, Govt. of Raj (आजीविका पोर्टल, राज सरकार):-

  • वैबसाइट https://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in
  • उद्देश्य
    • रोजगार विनिमय अधिनियम, 1959 और नियम, 1960 के प्रावधानों को सुनिश्चित करना
    • जॉब सीकर (Seeker) वालो को स्वयं रोजगार योजना के बारे में जानकारी देना
    • SC, ST, OBC, दिव्यांग, महिला, कमजोर वर्ग को नौकरी चाहने वालों की सहायता के लिए विशेष योजना
    • राज्य को कौशल पूर्ण बनना
      • RKCL (Rajasthan Knowlege Corporation Ltd)
      • RS-LDC (Rajasthan skill and livelihood development corporation
      • ITI (Information Training Institute औधोगिक प्रक्षीक्षण संस्थान)

3.2 HTE (Higher & Technical Education)

  • वैबसाइट – https://hte.rajasthan.gov.in
  • वैबसाइट – DCE - https://dce.rajasthan.gov.in
  • HTE पोर्टल – Collage व Technical Education के लिए होता है
  • DCE पोर्टल – यह पोर्टल Collage Education के लिए होता है
  • DCE – Department of Collage Education

3.3 Free Courses by IITs

  • NPTEL (National Programme on Technology Enhanced Learning), MHRD (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) का एक प्रोजेक्ट है।
  • AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) के सिलैबस के आधार पर काम करता है।
  • वैबसाइट – https://nptel.ac.in/course.php

3.4 Swayam Portal

  • वैबसाइट – https://swayam.gov.in
  • MHRD (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) व AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) द्वारा स्कूल व collage eduation के लिए विकसित किया गया है।
  • भारत सरकार का उपकर्म है।

4. Open Resource / Cloud Based Storage

  • Google Drive (https://drive.google.com)-15GB
  • One Drive
  • Drop Box
  • Raj eVault (https://evault.rajasthan.gov.in) – Govt of Rajasthan
    • E-Sign की सुविधा
    • दस्तावेजो को डिजिटल  रूप से सत्यापित करने की सुविधा
    • Document Management System पर आधारित है

5. Job Search & Registration

  • रोजगार विभाग, राजस्थान सरकार - श्रम और रोजगार राजस्थान सरकार
  • https://employment.livelihood.rajasthan.gov.in
  • लोकप्रिय निजी नौकरी वैबसाइट 
    • Naukri.com
    • Monster.com
    • Timesjobs.com
  • National Career Services  - NCS Portal श्रम और रोजगार भारत सरकार – https://www.ncs.gov.in

6. Online Application Submission

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission - RPSC)
  • राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board - RSMSSB)

7. Digital Signing

  • यह एक electronic signature होता है।
  • डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए आपके पास एक डिजिटल यूनिक आईएफ़ (Digital Unique ID) होती है।

7.1 राज ई – साइन (Raj eSign)

  • इसे valid Digital Signature के रूप मे अधिकृत होता है
  • इसमे UID (जिनके पास आधार कार्ड) धारक को दस्तावेज़ प्रमाणित / सत्यापित करने की मिलती है
  • राज्य का नागरिक Raj eVault के साथ पंजीकरण कर इस सुविधा को ले सकता है

Q 18. ई-कॉमर्स के प्रकार है

  1. C2C
  2. B2C
  3. B2B
  4. All of above

Q 19. राज - ई-ज्ञान में किस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है?

  1. e-Content
  2. e-Book
  3. Power point / Videos
  4. दिए गये सभी

Q 20. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भुगतान कर सकते है ?

  1. Cash on Delivery
  2. Debit Card / Credit Card
  3. Internet Banking
  4. दिए गये सभी

Q 21. Raj eVault को डिजिटल दस्तावेज़ प्रबंधक (digital document manager) भी कहा जा सकता है । यह पोर्टल आधिकारिक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के ………………….. करने की सुविधा देता है

  1. डिजिटल सत्यापन
  2. डिजिटल वार्तालाप
  3. डिजिटल हस्ताक्षर
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 22. रोजगार और आजीविका पोर्टल का क्या लाभ है ?

  1. SC, ST, OBC, दिव्यांग, महिला, कमजोर वर्ग के नौकरी चाहने वालों की सहायता के लिए विशेष योजना बनाना
  2. नौकरी तलाशने वालों (job seekers) को विभिन्न स्वयं रोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्र और प्रसारित करना
  3. बेरोजगार को रोजगार देना
  4. दिए गये सभी

Q 23. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का उदाहरण क्या है?

  1. ड्राप बॉक्स
  2. माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव
  3. गूगल ड्राइव
  4. दिए गये सभी

Q 24. ई-लर्निंग / ऑनलाइन शिक्षा में आपको पाठय सामग्री किन विकल्प में मिलती है ?

  1. SLIDESHOWS / PDF
  2. VIDEOS
  3. WORD DOCUMENT
  4. All of above

Q 25. SOCIAL NETWORKING SITES के उदाहरण है ?

  1. HASHTAG
  2. TWITTER
  3. FACEBOOK
  4. दिए गये सभी

Q 26. MOOC का full form क्या है?

  1. Massive Open Online Courses
  2. Massive Open Online Classes
  3. इनमे से कोई नहीं
  4. Master Open Online Course

Q 27. राजस्थान सरकार द्वारा शुरु किये गये “e-Bazaar” का URL है ?

  1. http://www.ebazaar.gov.in
  2. http://www.ebazaar.rajasthan.gov.com
  3. http://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 28. यूआरएल क्‍या हैं।

  1. इंटरनेट विजार्ड का एक वर्णन
  2. एक लाइव चैट प्रोग्राम
  3. एक पता
  4. वर्ल्‍ड वाईड वेब के संसाधन का एक पता

Q 29. वर्ल्‍ड वाईड वेब में किसी विशिष्‍ट विषय को ढूंढने के लिए —————- और —————– को प्रयोग करते हैं।

  1. Browsers and scanner
  2. Scanner and Search Engine
  3. Search Engine and Index
  4. Gopher and Windows

Q 30. दोस्तों और सम्बन्धियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वेबसाइटो को कहते है:-

सोशल नेटवर्किंग
  1. ब्लोगिंग
  2. सोशल नेटवर्किंग
  3. नेट बैंकिंग
  4. कॉमर्स

Q 31. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखरी भाग को ————– कहा जाता हैं।

  1. डीएनए
  2. ई-मेल टारगेट
  3. पते के लिए मेल
  4. डोमेन कोड्स

Q 32. e-Commerce के क्या लाभ है ?

  1. सुविधा
  2. पैसे की बचत
  3. उत्पादों की श्रंखला
  4. दिए गये सभी

Q 33. कुछ खरीदने और बेचने के लिए काम में आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी की होती है:-

  1. एंटरटेनमेंट वेबसाइट्स
  2. सर्च इंजन
  3. ई-कॉमर्स वेबसाइट
  4. सोशल नेटवर्किंग साइट्स

Q 34. Online shopping websites के उदाहरण है?

  1. SNAP DEAL
  2. AMAZON
  3. FLIPKART
  4. दिए गये सभी

Q 35. डायरेक्‍ट्री सर्च को ———— भी कहा जाता हैं।

  1. यूनिक सर्च
  2. डायरेक्‍ट सर्च
  3. इंडेक्‍स सर्च
  4. दिए गये सभी

Q 36. जब आप किसी टॉपिक के लिए ————— का प्रयोग करते हैं तो उसके द्वारा खोजी गई सूचना एक डाटाबेस के जैसे ढ़ांचे में संगठित हो जाती हैं।

  1. Templates
  2. Spider
  3. Index
  4. Search Engine

Q 37. ई-मेल क्‍या हैं।

  1. इंटरनेट मेंलिंग (Internet mailing)
  2. इंजियरींग मेलिंग (Engineering mailing)
  3. इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging)
  4. इनमे से कोई नहीं

Q 38. इनमे से कौनसा एक ई-कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाइट का उदाहरण है?

  1. टूविटर (Twitter)
  2. फेसबुक (Facebook)
  3. फ्लिप्कार्ट (Flipkart)
  4. टाइम्स ऑफ़ इंडिया (Times of India)

Q 39. कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वालीवेबसाइट्स (Websites) किस श्रेणी में आती है _________?

  1. मनोरंजन साइट्स (Entertainment Sites)
  2. सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites)
  3. सर्च इंजन (Search Engines)
  4. ई - कॉमर्स साइट्स (E-Commerce Sites)

Q 40. निम्न में से राजस्थान सरकार द्वारा चलित इ कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाइट का उदहारण है?

  1. आरएसएलडीसी (RSLDC)
  2. आरपीएससी (RPSC)
  3. ई-ज्ञान (E-Gyan)
  4. ई-बाज़ार (E-Bazaar)

Q 41. माइक्रो ब्लॉगिंग (Micro Blogging) का निम्न में सेकौन सा एक उदाहरण है ?

  1. विटर (Twitter)
  2. गूगल+ (Google Plus)
  3. इन्स्टाग्राम (Instagram)
  4. जीमेल (Gmail)

Q 42. ऑनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के लेनदेन का उदहारण

  1. बीटूबी (B2B)
  2. बीटूसी (B2C)
  3. सीटूसी (C2C)
  4. इनमे से कोई नहीं (None of the above)

Q 43. एमओओसी (MOOC) का पूरा रूप क्या है।?

  1. मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स (Massive Online Open Course)
  2. मल्टीप्ल ऑनलाइन ओपन कोर्सवेयर (Multiple Online Open Courseware)
  3. मेगा ऑनलाइन ओसियन ऑफ़ कोर्सेज (Mega Online Ocean of Courses)
  4. इनमे से कोई भी नहीं (None of the above)

Q 44. फेसबुक साइट (Site) का एक उदाहरण है?

  1. ई-कॉमर्स (E-Commerce)
  2. सोशल नेटवर्किंग (Social Networking)
  3. मनोरंजन (Entertainment)
  4. ब्लॉगिंग (Blogging)

Q 45. जॉब सर्च (Job Search) वेबसाइट का एक उदाहरण है?

  1. नौकरी डॉट कॉम (Naukri.com)
  2. अमेज़न डॉट कॉम (amzon.com)
  3. मीनत्रा डॉट कॉम (myntra.com)
  4. पेटीएम (PayTM)

Q 46. राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज समाधान (Cloud Based Storage Solution) कौनसा है??

  1. राज ई-वॉल्ट (Raj eVault)
  2. ई-ज्ञान (E-Gyan)
  3. आरपीएससी (RPSC)
  4. राज ई-साइन (Raj eSign)

Q 47. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म (Cloud Storage Platform) का उदाहरण क्या है?

  1. गूगल ड्राइव (Google Drive)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव (Microsoft One Drive)
  3. ड्राप बॉक्स (Drop Box)
  4. उपरोक्त सभी (All of the above)