1. ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking):-
- यह एक इलेक्ट्रोनिक प्रणाली है।
- ऑनलाइन बैंकिंग के अन्तर्गत आपको बैंक द्वारा एक User Name (User ID) और पासवर्ड (Password) दिया जाता है जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन कर सकते है।
- साइबर क्राइम से बचने के लिए बैंक के द्वारा ऑनलाइन भुगतान को सुरक्षित बनाने के लिए एक OTP भी भेजा जाता है।
- OTP – one time password होता है।
- OTP ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाता है।
- ऑनलाइन लेनदेन होने पर बैंक द्वारा ग्राहक को एसएमएस व ईमेल भेजा जाता है।
2. ऑनलाइन बैंकिंग के लाभ (Benefits Online Banking):-
- 24x7 बैंकिंग
- ट्रांजेक्शन पर कम लागत
- समय की बचत
- बहुत सुरक्षित
- पैसे तुरंत और सही जगह स्थानांतरित करना
- घर बैठे बैठे यूटिलिटि बिलों का भुगतान आदि
3. ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से दी जाने वाली सेवाए (Services Through Online Banking):-
- आधार कार्ड व पैन कार्ड के प्रामाणिकता से बैंक खाता खोलना
- अपने खाते की शेष राशि व स्टटमेंट की जांच करना
- किसी अन्य खाते मे राशि ट्रान्सफर करना
- फ़िक्स्ड डिपॉज़िट व अन्य जगह पर इनवेस्टमेंट करना
- यूटिलिटि बिल का भुगतान करना जैसे क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल, टेलीफ़ोन, मोबाइल, आदि के बिलों का भुगतान
- DD (Demand Draft), चेक बुक, के लिए आवेदन करना
- चेक के भुगतान को रोकना
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक व अनब्लॉक करना
- डेबिट कार्ड के पिन क बनाना आदि
4. खाता खोलने की प्रक्रिया �(Process of Opening an account):-
- सबसे पहले आपको खाते का प्रकार का चयन करना है।
- Current Account
- Saving Account
- Fixed Deposit Account (FD)
- Recurring Account (RD)
- उसके बाद आपको निकटतम बैंक शाखा मे संपर्क करना है।
5. जन-धन खाता (Jan-Dhan Account):-
- अगस्त 2014 मे PMJDA की शुरुआत की गयी थी
- यहा एक राष्ट्रिय योजना है
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो तक वित्तीय सेवाएँ डाइरैक्ट उनके खाते में पाहुचने हेतु
- आवश्यक दस्तावेज़
- स्वयं प्रमाणित आधार कार्ड की प्रीति
- आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर अन्य कोई दस्तावेज़ जैसे Voter ID, Driving License, PAN Card, Passport, Nrega Card जो Identity व Address प्रूफ दोनों होना चाहिए
6. भामाशाह सक्षम बैंक खाता (Bhamashah Enabled Bank Account):-
- इसकी पहल 2008 में राजस्थान सरकार द्वारा सीधे लाभ हस्तांतरण (DBT) प्रदान करने के उद्देस्य से की गयी थी
- DBT – Direct Benefit Transfer
- यह पारदर्शी (transparent) तरीके से, लक्षित लाभार्थियों को नगद और गैर नगत लाभों को स्थानांतरित करने के लिए end-to-end सेवा डिलीवरी प्लेटफार्म है।
- उद्देस्य –
- वित्तीय समावेशन (Financial inclusion)
- महिला सशक्तिकरण (Women empowerment)
- प्रभावी सेवा वितरण (efficient service delivery)
- इसमे परिवार का एक भामाशाह कार्ड जारी किया जाता है।
- इसमे biometric और core banking का प्रयोग किया जाता है।
- भामाशाह योजना में नामांकन offline व Online किया जा सकता है।
- यह नामांकन आप करवाया जा सकता है।
- भामाशाह पोर्टल से स्वयं
- ईमित्र किओस्क
- भामाशाह सिविर से
- आधार कार्ड के व बैंक अकाउंट के साथ मुख्य का नामांकन किया जाता है।
7. ऑनलाइन/डिजिटल भुगतान पध्दतियाँ और प्लेटफार्म (Online/Digital Payment Methods & Platform):-
- ऑनलाइन भुगतान आप निम्न के माध्यम से कर सकते हो।
- डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड
- ऑनलाइन बैंकिंग
- मोबाइल वॉलेट
- अन्य भुगतान मोड़
7.1 क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड से भुगतान:-
- यह एक छोटा सा प्लास्टिक का कार्ड होता है
- बैंक द्वारा इसे जारी किया जाता है
- क्रेडिट कार्ड से ग्राहक सामान क्रेडिट यानि पहले खरीद बाद में भुगतान के आधार पर खरीद सकता है
- कार्ड से भुगतान करने के लिए 16 अंक का कार्ड नंबर, CVV (Card validation / Verification Value) व कार्ड की समाप्ती तिथि व मोबाइल पर प्राप्त OTP की आवश्यकता पड़ती है।
- सामान्यत कार्ड दो प्रकार के होते है
7.2 (1) VISA card :-
- इसका उपयोग भारत से बाहर भुगतान (International Payment) के लिए किया जा सकता है।
7.3 (2) RuPay card :-
- इसका उपयोग भारत के अंदर भुगतान (Domestic Payment) के लिए किया जा सकता है।
- Ru रुपए तथा Pay पेमैंट से लिया गया है
- इसको NPCI – National Payment Corporation of India द्वारा बनाया व लॉन्च किया गया है
- प्रथम e-commerce ट्रांजेक्शन करने के लिए पंजीकरण करना होता है। जिसमे ATM पिन की आवश्यकता भी होती है।
7.4 नेट बैंकिंग (Net Banking):-
- इसमे आपको बैंक द्वारा एक User Name (User ID) और पासवर्ड (Password) दिया जाता है
- एक आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होता है
- इसका उपयोग करके आप ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हो
7.5 POS (Point of Sale):-
- POS terminal एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण है जिसमे आप क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड को स्वप(swap) करके भुगतान प्राप्त कर लेता है।
- इसका प्रयोग खुदरा (retail) स्थानो पर किया जाता है।
- इसमे एक छोटा थर्मल प्रिंटर होता है जो पेमेंट रिसीप्ट(Print) देता है।
7.6 मोबाइल भुगतान �(Mobile Payment):-
- वर्तमान मे मोबाइल द्वारा भुगतान बहुत अधिक किया जाता है
- मोबाइल से भुगतान निम्न तरीके से किया जाता है
- BHIM (Bharat Interface Money)
- UPI (Unified Payment Interface)
- USSD (Unstructured Supplementary Service Data)
- AEPS (Aadhaar enabled payment system)
- Bank App,
- Mobile Wallet आदि से
- Mobile Wallet
- PayTm
- Freecharge
- State bank Buddy
- Google Tez / Google Pay / G Pay
7.7 UPI (Unified Payment Interface):-
- UPI NPCI द्वारा विकसित के भुगतान प्रणाली है
- इसके अंतर्गत एक UPI Code genrate होता है जिसके माध्यम से भुगतान होता है और भुगतान प्राप्त किया जाता है।
- यूपीआई पिन पुश(Push) करने पर बैलेन्स चेक व भुगतान किया जाता है।
- भुगतान प्राप्त करने के लिए पिन push करने की आवश्यकता नहीं होती है।
7.8 BHIM (Bharat Interface for Money):-
- यह UPI आधारित एक भारत सरकार द्वारा जारी एक मोबाइल एप्लिकेशन(App) है।
- यह android व iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
- इस app को लॉगिन करने के लिए passcode की आवश्यकता होती है।
7.9 USSD (Unstructured Supplementary Service Data):-
- यह सेवा भी UPI पर आधारित है परंतु इसमे इंटरनेट के बिना यूपीआई सर्विस का उपयोग किया जा सकता है।
- NPCI की एक पहल है ।
- UPI/BHIM App/ USSD के लाभ:-
- Balance enquiry
- Fund Transfer
- M-PIN (UPI PIN) बदलना
- MMID जाने (Only USSD सेवा के लिए)
- Mini Statment (Only USSD सेवा के लिए)
7.10 AEPS (aadhaar Enabled Payment System):-
- इसकी पहल NPCI ने की थी
- बैंक अकाउंट से आधार कार्ड की सहायता सें राशि निकालने की सुविधा प्राप्त होती है।
- इसे माइक्रो एटीएम (Micro ATM) भी कहा जाता है।
- इसमे फिंगर प्रिंट से निम्न कार्य किए जा सकते है।
- बैलेंस पूछताछ (balance enquiry)
- नकद निकासी (cash withdrawal)
- आधार सक्षम फ़ंड ट्रान्सफर (Aadhaar enabled fund transfer)
- नकद जमा (cash deposit)
- मिनी स्टटमेंट (Mini Statement)
7.11 Google Tez / Google Pay / G Pay:-
- यह एक यूपीआई (UPI) पर आधारित एक मोबाइल एप्लिकेशन है।
- Android व iOS दोनों मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है।
- इसके संबन्धित फोन पे (Phone-Pe) है।
Q 1. PMJDY (प्रधान मंत्री जनधन योजना) खाते को खोलने के लिए कितनी न्यूनतम राशि आवश्यक हैं?
- 10,000 रुपये
- 5000 रुपये
- 1000 रुपये
- शून्य शेष राशि
Q 2. निम्न में से कौन-सा ऑनलाइन बैंकिंग का एक फायदानहीं है?
- समय बचत
- लागत बचत
- उपयोग करने के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता
- खाते की सुरक्षा
Q 3. निम्न में से कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कीएक विशेषता नहीं है?
- बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
- भुगतानकी एक इलेक्ट्रॉनिक (electronic) फॉर्म
- पहले खरीदें, बाद में करें
- खरीदें और एक साथ भुगतान करें
Q 4. OTP का पूरा रूप क्या है?
- वन द फ़ोन (One the Phone)
- वन टाइम पासवर्ड (One Time Password)
- आउट टू प्रक्टिस (Out to Practice)
- वन टाइम प्रोग्रामेबल (One Time Programmable)
Q 5. निम्न में से भामाशाह योजना (Bhamashah Scheme)के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
- महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है
- आधार कार्ड अनिवार्य है
- यह सरकार द्वारा सभी नकद /गैर नकद DBT(Direct benefit transfer) के लिए इस्तेमाल कियाजा रहा है
- कोई राशि नहीं या शून्य बैलेंस
Q 6.यूपीआई (UPI-यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) में पुश(Push) टेक्नोलॉजी का उपयोग कब किया जाता है?
- पैसा भेजने के लिए
- भुगतान प्राप्त करने के लिए
- केवल A
- दोनों A और B
Q 7. SBI Buddy क्या है?
- एक खेल (Game)
- मोबाइल वॉलेट एप्लीकेशन (Mobile wallet Application)
- बैंक खाता (Bank Account)
- उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
Q 8. निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
- SBI Buddy
- BHIM
- PayTM
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
Q 9. रुपे (RuPay) डेबिट कार्ड (Debit Card) क्या है?
- घरेलू डेबिट कार्ड (Debit Card)
- भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्ड
- सभी ATM और POS मशीनों पर स्वीकृत
- दिए गए सभी
Q 10. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?
- एक लाख रुपये की दुर्घटना बीमा कवर
- 30,000 /- रुपये का जीवन बीमा कवर
- 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट (overdraft) सुविधा
- उपरोक्त सभी (All of the above)
Q 11. भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक वित्तीय सेवायें (financial services) किफायती तरीकों (affordable manner) से पहुँचें योजना का नाम क्या है?
- जनधन योजना
- आवास योजना
- उर्जा विकास योजना
- इनमे से कोई नहीं
Q 12. ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking)/ नेट बैंकिंग (Net Banking) के उपयोग हेतु क्या आवश्यक है?
- उपयोगकर्ता आईडी (User ID)/ यूजरनेम (Username)
- पासवर्ड (Password)
- उपयोगकर्ता आईडी (User ID)/ यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password)
- इनमे से कोई नहीं
Q 13. प्रधान मंत्री जन धन योजना भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ हुई?
- सितम्बर 2014
- सितम्बर 2015
- अगस्त 2015
- अगस्त 2014
Q 14. भामाशाह सक्षम बैंक खाता (Bhamashah Enabled Bank Account) की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गयी?
- वर्ष 2008
- वर्ष 2015
- वर्ष 2014
- वर्ष 2016
Q 15. निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card)
- SBI Buddy
- PayTM
- BHIM
Q 16. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?
- एक लाख रुपये की दुर्घटना बीमा कवर
- 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट (overdraft) सुविधा
- 30,000 / - रुपये का जीवन बीमा कवर
- दिए गये सभी
Q 17. ऑनलाइन बैंकिंग से ग्राहकों को क्या फायदा हो सकता है?
- कहीं भी, किसी भी समय (24x7) बैंकिंग
- घर से बैठे-बैठे यूटिलिटी बिल (utility bill) भरना और कई अन्य सेवाओं का लाभ लेना
- कम समय की लागत
- दिए गये सभी
Q 18. ऑनलाइन/डिजिटल भुगतान (Online/Digital Payment) के माध्यम हैं?
- क्रेडिट कार्ड (credit card)
- नेट बैंकिंग (net banking)
- डेबिट कार्ड (debit card)
- दिए गये सभी
Q 19. वर्णित चित्र किस योजना को दर्शाता है?
- भामाशाह योजना
- आवास योजना
- जनधन योजना
- इनमे से कोई नहीं
Q 20. निम्न उदाहरण हैं |
- मोबाइल वॉलेट (Mobile Wallet) के
- डेबिट कार्ड (debit card) के
- क्रेडिट कार्ड (credit card)
- इनमे से कोई नहीं
Q 21. नीचे दर्शाए गये चित्र में किस प्रकार से transaction किया जा रहा है?
- Net Banking से payment
- Credit Card से payment
- Debit Card से payment
- इनमे से कोई नहीं
Q 22. निचे दर्शाए गये चित्र में किस प्रकार से transaction किया जा रहा है?
- Debit Card से payment
- Credit Card से payment
- Net Banking से payment
- इनमे से कोई नहीं
Q 23. यह किसके द्वारा बनाया गया है?
- राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI-National Payment Corporation of India)
- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India)
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India)
- इनमे से कोई नहीं
Q 24. निचे दर्शाये गये चित्र किसको इंगित करता है?
- ITGK Code
- QR Code
- Bar Code
- इनमे से कोई नहीं
Q 25. दर्शाये गये मशीन का नाम क्या है?
- पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन (Point of Sale machine)
- प्रिंटिंग मशीन (Printing Machine)
- फैक्स मशीन (FAX Machine)
- इनमे से कोई नहीं
Q 26. Rupay किसके द्वारा बनाया गया है?
- राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI-National Payment Corporation of India)
- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India)
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India)
- इनमे से कोई नहीं
Q 27. UPI का पूर्णरूप क्या है ?
- Unified Payments Interface
- Unidentified Payment Information
- Uniform Payment Information
- Union Process Interface
Q 28. निम्न लिखित में कौनसा मोबाइल वोलेट का उदाहरण नहीं है ?
- SBI Buddy
- BHIM
- Paytm
- Credit Card
Q 29. निम्न में से कौनसा भारत के राष्ट्रिय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लॉंच किया गया है ?
- Rupay
- Mater
- Visa
- Mestro
Q 30. AEPS क्या दर्शाता है?
- Available Electronic Payment
- Available e-Procurement System
- Aadhar Enabled Payment System
- Audio Electronics PayPal System
Q 31. क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते समय, वेबसाइट को आवश्यक रूप से:
- भुगतानकर्ता द्वारा प्रयोग किया गया पासवर्ड दिखाना चाहिए
- क्रेडिट कार्ड का CVV नम्बर दिखाना चाहिए
- भुगतान हो जाने पर पुष्टि नहीं करनी चाहिए
- HTTPS एवं OTP का प्रयोग करना चाहिए
Q 32. निम्न में से कौनसा प्रकार मोबाइल से भुगतान में प्रयोग नहीं किया जा सकता है ?
- पॉइन्ट ऑफ सेल (POS)
- Freecharge
- Paytm
- स्टेट बैंक बडी
Q 33. . क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान लेनदेन के लिए क्या जानकारी आवश्यक है? निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करे:
- 16 अंकों का क्रेडिट कार्ड नंबर
- समाप्ति तिथि और सीवीवी नंबर
- ओटीपी (OTP)
- उपरोक्त सभी
Q 34. _______आमतौर पर 3 अंकों वाला सुरक्षा कोड होता है, जो क्रेडिट कार्ड के पीछे प्रिंट होता है?
- OTP
- कार्ड नंबर
- समाप्ति तिथि
- CVV
Q 35. निम्न में से कौन मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
- SBI Buddy
- BHIM
- Paytm
- Credit Card
Q 36. निम्नलिखित में से POS और UPI के सही पूर्ण रूप का चयन करें।
- Point of scale, Uniform payment interface
- Payment of sale, Unified point interface
- Point of sale, Unified payment interface
- Payment of state, Unclear payment sale
Q 37. निम्नलिखित में से कौन सा ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ नहीं है?
- आप इसे किसी भी समय (24*7) उपयोग कर सकते हैं
- इसमें दूसरों की तुलना में कम समय लगता है
- यह धन को तुरंत प्राप्त कर्ताओं के खाते में स्थानांतरित करता है
- आप सिस्टम को। डीमोडुलेट और मोडुलेट कर सकते हैं