RS-CIT Old Paper 03 Oct. 2021

कम्प्युटर RS-CIT Old Paper 03 Oct. 2021 | RKCL | VMOU kota | MyRKCL

यहाँ पर RS-CIT के Old Paper 03 Oct. 2021 में जो प्रश्न पूछे गये वो सभी 35 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | RS-CIT के Paper में आपसे 35 प्रश्न ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके Paper में 70 नंबर में से पुरे के पुरे 70 नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको RS-CIT के Old Paper 03 Oct. 2021 दिया गया है | 

Q 1. वेब ब्राउज़र (Web Browser) से क्या समझते हो?

  1. सिस्टम सॉफ्टवेर
  2. एप्लिकेशन सॉफ्टवेर
  3. A और B
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q 2. निम्न में से सर्च इंजन (Search Engine) का उदाहरण है?

  1. पेटीएम
  2. गूगल
  3. फ्लिपकार्ट
  4. उपटोक्त में से कोई नहीं

Q 3. निम्न में से Key की मदद से आप Cursor के दायें (Right) और के अक्षरों को डिलीट कर सकते हो?

  1. एंड
  2. बॅकस्पेस
  3. डिलीट
  4. होम

Q 4. नीचे दिये गये स्क्रीन लॉक (Screen Lock) में से कौन से स्क्रीन लॉक एंडरोइड डिवाइस (Android Device) पर उपलब्ध है?

  1. पैट्रन
  2. पिन
  3. पासवर्ड
  4. उपरोक्त सभी

Q 5. एक ____________ उस डिस्क पर नामित स्थान (Named Location) है जहां फाइलों को संग्रहीत (store) किया जाता है?

  1. फोंल्डर
  2. पोड
  3. संस्करण
  4. फाइल समूह

Q 6. निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (volatile) प्रकृति की होती है ?

  1. RAM
  2. ROM
  3. PROM
  4. EPROM

Q 7. निम्न में से कौन सा एप्लिकेशन सॉफ्टवेर (Application Software) नहीं है?

  1. Window XP
  2. VLC Media Player
  3. Adobe Reader
  4. Photoshop

Q 8. निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश (refresh) होती है?

  1. Static RAM
  2. Dynamic RAM
  3. EPROM
  4. ROM

Q 9. निम्न में से कौन, कम्प्युटर से हार्ड कॉपी (Hard Copy) प्रदान करता है?

  1. ई-मेल
  2. प्रिंटर
  3. फैक्स
  4. सॉफ्टवेर

Q 10. नेटवर्क के प्रकार है?

  1. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
  2. मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
  3. वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
  4. उपरोक्त सभी

Q 11. निम्नलिखित में से कौन सा, कम्प्युटर हार्डवेयर को चलता है और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?

  1. Oprating Software
  2. अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (Application Software)
  3. A और B
  4. इनमे से कोई नही

Q 12. सबसे तेज कम्प्युटर कौनसा है?

  1. मेनफ्रेम कम्प्युटर
  2. माइक्रो कम्प्युटर
  3. वर्क स्टेशन
  4. सुपर कम्प्युटर

Q 13. एक नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविधालय के शुल्क का भुगतान कैसे कर सकता है?

  1. ई मित्र
  2. सिंगल साइन ऑन आईडी
  3. यूनिवरसिटि पोर्टल
  4. उपरोक्त सभी

Q 14. भामाशाह कार्ड किस राज्य की प्रमुख पहल है?

  1. राजस्थान
  2. मध्य प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पंजाब

Q 15. ई-पीडीएस (e-PDS) प्रणाली के संदर्भ में बीपीएल(BPL) का पूरा रूप क्या है?

  1. Below Poverty Line
  2. Broadband Over Power Line
  3. British Physical Laboratories
  4. A और C दोनों

Q 16. आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते है?

  1. 12
  2. 8
  3. 10
  4. 16

Q 17. निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?

  1. एसबीआई बड़ी
  2. भीम
  3. पेटीएम
  4. क्रेडिट कार्ड

Q 18.OTP का पूरा नाम क्या है

  1. One The Phone
  2. One Time Password
  3. Out To Practice
  4. One Time Programmable

Q 19. पासपोर्ट आवेदन के संदर्भ में पीएसके का अर्थ है?

  1. सार्वजनिक सहायता केंद्र
  2. लोक सेवा केंद्र
  3. पासपोर्ट सेवा केंद्र
  4. इनमें से कोई भी नहीं

Q 20. निम्न में से कौन से प्राधिकरण (Authority) ने आधार कार्ड जारी किया है?

  1. AAI
  2. NHAI
  3. UIDAI
  4. Sports Authority of India

Q 21. निम्न में से कौन सा मोबाइल OS नहीं है?

  1. Android
  2. iOS
  3. Windows
  4. Linux OS

Q 22. "ऑनलाइन शॉपिंग" किस प्रकार का लेन देन है

  1. B2B
  2. B2C
  3. C2C
  4. इनमें से कोई भी नहीं

Q 23.पीडीएफ (PDF) का पूरा नाम क्या है?

  1. Printed Document Format
  2. Public Document Format
  3. Portable Document Format
  4. Published Document Format

Q 24. इनमें से कौन-सा एक ई-कॉमर् (e-Commerce)स वेबसाइट का उदाहरण है?

  1. ट्विटर
  2. फेसबुक
  3. फ्लिपकार्ट
  4. टाइम्स ऑफ इंडिया

Q 25. ई-मेल में बीसीसी विकल्प (BCC Option) क्या है?

  1. Blind Carbon Copy
  2. Best Carbon Copy
  3. Blink Copy Creation
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q 26. VGA केबल में कितने पिन (Pin) मिलते हैं?

  1. 11
  2. 14
  3. 15
  4. 17

Q 27. इनमें से क्या इस्तेमाल कर आप डॉक्यूमेंट के मोड(Mode) को पोट्रेट (Portrait) से लैंडस्केप (Landscape) में बदल सकते हैं?

  1. Header and Footer Toolbar
  2. Print Layout View
  3. Page Setup Dialog Box
  4. इनमें से कोई नहीं

Q 28. पेस्ट स्पेशल कमांड(Paste Special Command) आपको कॉपी (Copy) और टेक्स्ट को पेस्ट (Paste) की सुविधा देता है -

  1. एक कॉपी के द्वारा सिलेक्शन को मल्टीप्लाई करने हेतु
  2. सेल कमेंट द्वारा
  3. एक्चुअल फार्मूले के बजाय एक फार्मूले के परिणाम स्वरूप वैल्यूज द्वारा
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q 29. एक सूत्र (formula) बनाने के लिए, निम्न में से किस का उपयोग कर सकते हैं?

  1. सेल वैल्यू (Cell Value) के लेकिन सेल संदर्भों (Cell References) का नहीं सेल
  2. सेल संदर्भ (Cell References) का नहीं बल्कि सेल वैल्यू (Cell Value) का
  3. सेल वैल्यू (Cell Value) के और सेल संदर्भों (Cell References) में
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q 30.एक पावर पॉइंट शो (Show) में निम्न में से कौन सा फाइल फॉर्मेट (File Format) ऐड (Add) किया जा सकता हैी?

  1. .jpg
  2. .gif
  3. .wav
  4. उपरोक्त सभी

Q 31. एक स्लाइड शो (Slide Show) में स्लाइड चेंज (Slide Change) होने पर डिस्प्ले(display) के लिए अप्लाई इफेक्ट (Applied Effect) क्या कहलाता है?

  1. स्लाइड एनीमेशन
  2. कस्टम एनीमेशन
  3. कस्टम ट्रांजिशन
  4. स्लाइड ट्रांजिशन

Q 32. प्रेजेंटेशन (Presentation) में विद्यमान सभी स्लाइड को एक जैसा प्रदर्शन (Dispaly) चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?

  1. स्लाइड लेआउट विकल्प
  2. स्लाइड ऑप्शन ऐड
  3. आउटलाइन व्यू
  4. प्रेजेंटेशन डिजाइन टेंप्लेट

Q 33. इनमें से कौन सा साइबर खतरा (Cyber Threat) नहीं है?

  1. वायरस
  2. ट्रोजन हॉर्स
  3. ई-कॉमर्स
  4. Denial-of-Services

Q 34. निम्न में से कौन सी सुविधा आपके कंप्यूटर की स्थिति सिस्टम फाइलों, इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन (installed application), विंडोज रजिस्ट्री (Windows Registry) और सिस्टम सेटिंग (System Settings) सहित को पिछली बार के समय में वापस (Revert) करने के लिए प्रयोग की जाती है?

  1. सिस्टम रिस्टोर
  2. सिस्टम बैकअप
  3. सिस्टम डीफ्रेग्मेंटेशन
  4. सिस्टम बूट

Q 35. वर्कशीट (Worksheet) के एक स्थान से फॉर्मेटिंग को कॉपी कर किसी दूसरे स्थान पर फॉर्मेटिंग अप्लाई करने के लिए आप किसका उपयोग करोगे?

  1. Home>Copy और Home>paste कमांड (कमांड)
  2. Ctrl + C और Ctrl + V ऑप्शन का उपयोग करके
  3. एक्सेल में फॉर्मटिंग कॉपी करने का तथा दूसरे स्थान पर लगाने का कोई तरीका नहीं होता है
  4. स्टंडेर्ड टूल बार पर उपस्थित फ़ारमैट पेंटर (Format Painter) बटन